अलीराजपुर

अलीराजपुर – कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह ने आम – जन से आव्हान किया है कि , जिलेभर में 50 से अधिक आधार सेंटर संचालित , आमजन को परेशानी ना हो आधार सेंटर संचालकों को आवश्यक निर्देश जारी ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

I A S


अलीराजपुर – कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने जिले में आधार पंजीयन केन्द्रों में बढती भीड़ को देखते हुए सर्व सामान्य से आह्वान किया है कि वर्त्तमान समय में जिले के कुछ आधार पंजीयन केंद्र बंद होने से अन्य संचालित केन्द्रों में भीड़ बढ रही हैं। जिले के समस्त आधार पंजीयन केन्द्र सुपरवाइजर्स को निर्देशित किया गया हैं की वे अपने-अपने केन्द्रों पर आधार पंजीयन केन्द्र बोर्ड लगाए एवं जिले में लगभग 50 से अधिक आधार केन्द्र संचालित है, जिसमें जिला मुख्यालय में लोक सेवा केंद्र, सीएससी कार्यालय कालू विकास रोड, बैंक, एवं पोस्ट आफिस में भी आधार केन्द्र संचालित है। मुख्यालय के अतिरिक्त अन्य ब्लाक में कुछ चयनित बैंक एवं पोस्ट आॅफिस में भी आधार संशोधन का कार्य किया जा रहा हैं। जिले में 2-3 दिन में 6 नवीन आधार केन्द्रों का संचालन प्रारंभ हो जाएगा, जिसमे कार्यालय महिला एवं बाल विकास विभाग सोंडवा, कट्ठीवाड़ा, जोबट हैं एवं जिले में नवीन आधार केद्रों के संचालन हेतु 25 आवेदन 2 माह पूर्व भोपाल प्रेषित किये जा चुके हैं जिसकी आईडी अभी बनकर आना शेष हैं। आमजन किसी भी तरह से परेषान ना हो, धैर्य रखें। प्रषासन द्वारा भी आधार केन्द्र बढाए जाने के लिए प्रभावी प्रयास किये जा रहे है ।

Trending