घटना का विवरण :- दिंनाक 21/05/2023 को सुचनाकर्ता रमेश बृजवासी निवासी झाबुआ ने थाना कोतवाल पर उपस्थित होकर बताया की प्रदीप पिता ओमप्रकाश जोशी निवासी धार जो अपने आप को डायल 100 का ड्राईवर बताता है ने मेरी दो बेटियों की झाबुआ पुलिस कण्ट्रोल में वायर लेस विभाग में नौकरी लगवाने का कहकर मुझे से बेमानी पूर्वक धोखाधड़ी करते हुए 123200/-रूपये ठग लिए है | सुचना पर थाना कोतवाली पर अपराध क्रमांक 824/ 2023 धारा 420 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया | घटना का खुलासा : घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री अगम जैन द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे एवं एसडीओपी झाबुआ सुश्री बबिता बामनिया के निर्देशन में आरोपी के घर धार में दबिश दी गयी थी जहा आरोपी अपने घर पर मिला | आरोपी से गहनता से पूछताछ की गयी | आरोपी प्रदीप ने बताया की मै रमेश बृजवासी निवासी झाबुआ से झाबुआ बस स्टैंड पर मिला था और मेने कहा था की मेरी बड़े लोगो से पहचान है में पुलिस में नौकरी लगवा सकता हु | फिर मेने रमेश से उसकी दो बेटियों की नौकरी लगवाने के लिए बेमानी पूर्वक धोखाधड़ी करते हुए 123200/-रूपये ठग लिए थे | बाद आरोपी के कब्जे से ठगी के 120000 रूपये जप्त किये गए | इस सराहनीय कार्य में सब इंस्पेक्टर श्याम कुमावत सहायक उप निरीक्षक जगदीश नायक प्रधान आरक्षक जितेंद्र सांखला का योगदान रहा
श्रीमान पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री अगम जैन द्वारा आम नागरिको से यह अपील की जाती है की इस प्रकार की धोखाधड़ी से बचे एवं ऐसे कोई भी व्यक्ति जो नौकरी लगाने का झांसा देता है उसकी सुचना तुरंत पुलिस को दे