अलीराजपुर

अलीराजपुर – कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने स्कूल शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक ली ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई ।


अलीराजपुर – कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में स्कूल शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। कलेक्टर श्री सिंह ने कक्षावार बच्चों की प्रवेश प्रक्रिया और अब तक प्रवेष संबंधित जानकारी की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि बच्चों के घर-घर दस्तक देते हुए शत प्रतिशत बच्चों को स्कूल में प्रवेश दिलाया जाए। उन्होंने स्कूल एवं छात्रावासों की मूलभूत व्यवस्थाओं, सफाई, पेयजल की व्यवस्था, रोशनी, बच्चों के ठहरने आदि की व्यवस्थाएं शत प्रतिशत सुनिष्चित करने के निर्देष दिए। उन्होंने स्कूलों में बच्चों को मीनू अनुसार मध्यान्ह भोजन वितरण के निर्देष दिए। मध्यान्ह भोजन में गुणवत्ता से किसी भी स्तर पर कोई कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने विकासखंड वार बच्चों की स्कूल में प्रवेश संबंधित प्रगति की समीक्षा करते हुए एक सप्ताह में प्रगति सुनिष्चित करने के निर्देष दिए। उन्होंने स्कूलों, छात्रावासों सहित शौचालय आदि निर्माण की प्रगति की समीक्षा करते हुए कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देष दिए। उन्होंने एमडीएम का खाद्यान्न उठाव की प्रगति की समीक्षा करते हुए समय सीमा में खाद्यान्न का उठाव सुनिष्चित करने के निर्देष दिए। साथ ही उन्होंने समस्त अधिकारीगण को निर्देष दिए कि स्कूलों, हॉस्टलों का नियमित निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाएं बेहतर और गुणात्मक किये जाने हेतु विशेष प्रयास सुनिष्चित किए जाए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभिषेक चौधरी, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री जेएस डामोर, डिप्टी कलेक्टर एवं डीपीसी श्री सखाराम यादव, डीईओ श्री अर्जुन सिंह सोलंकी सहित समस्त बीईओ, बीआरसी एवं मैदानी स्तर के अधिकारीगण आदि उपस्थित थे ।

Trending