झाबुआ

उर्वरक विक्रय प्रतिष्ठान का निरीक्षण किया गया

Published

on





झाबुआ 22 जून, 2023। पंजीयन प्राधिकारी एवं उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास जिला झाबुआ के आदेशानुसार मेसर्स मां त्रिपुरा एग्रो सेल्स, बामनिया विकासखण्ड पेटलावद जिला झाबुआ के उर्वरक विक्रय प्रतिष्ठान का उर्वरक निरीक्षक पेटलावद एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी किसान कल्याण तथा कृषि विकास विकासखण्ड पेटलावद जिला झाबुआ द्वारा 21 जून को निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उर्वरक (नियंत्रण) आदेश 1985 की धारा 05 एवं प्राईस कन्ट्रोल धारा 03 का उल्लंघन करना पाया गया।
जिस कारण 16 जुलाई, 2021 को उर्वरक विक्रय हेतु जारी किया गया पंजीयन पत्र जिसकी वैद्यता अवधि 15 जुलाई, 2026 तक की थी, तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया।

Trending