RATLAM

जिला स्तरीय दल करेंगे गांव के स्वच्छता कार्यों का निरीक्षण

Published

on



रतलाम 21 जून 2023/स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिला स्तरीय दल जिले के गांवों में किए गए स्वच्छता कार्यों का निरीक्षण करेंगे। इसके लिए कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा 6 दलों का गठन किया गया है।

गठित दल स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता रैंकिंग के लिए चयनित गांव में किए गए कार्यों का निरीक्षण करेंगे, यह गांव स्वच्छता रैंकिंग के लिए प्रतिस्पर्धा करने वाले हैं।

जिले की जनपद पंचायत आलोट के लिए गठित दल परियोजना अधिकारी सोहन सिंह ठाकुर, पीसीओ दयाराम रिंडा, बीसीएस मंगल चौहान, नागेंद्र दीक्षित शामिल है। बाजना के लिए गठित दल में पन्नालाल फुलेरिया, प्रकाश माली, डब्बू सिंह सिसोदिया, मोहन बामनिया, दर्शन दुबे शामिल है। जावरा के लिए गठित दल में महेश चौबे, खेमचंद मेहरा, अवध सिंह अहिरवार शामिल है। पिपलोदा के लिए गठित दल में डीएल कसेरा, नारायण सिंह मकवाना, मांगीलाल खराड़ी, अंकुर पोरवाल, बलराम राठौर, मलसिंह निनामा शामिल है। रतलाम के लिए गठित दल में संध्या मालवीय, लक्ष्मण सिंह मीणा, अजय व्यास, रमेशचंद्र गणावा, जगन्नाथ पोरवाल, नवीन सिंह शक्तावत शामिल है। सैलाना जनपद पंचायत के लिए गठित दल में श्रीमती पूजा पंवार, बीएल मालवीय, श्रीमती सूरत आरमेडा तथा आरएस परिहार शामिल है। सभी दलों को ग्राम आवंटित किए गए हैं।

Trending