लाडली बहना योजना
कलेक्टर श्री मिश्रा ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत असफल भुगतान एवं लंबित भुगतान में तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये है। डी.बी. टी. हेतु शेष प्रकरणों में हितग्राहियों से संपर्क कर दो दिवस में निराकरण करने एवं जिन हितग्राहियों के पोस्ट ऑफिस में खाते खुलवाना शेष हैं उन्हें भी 2 दिवस में खाता खुलवाने संबंधी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गये है। इसी प्रकार एन. आर. सी. में अधिक से अधिक बच्चों को भर्ती करें एवं एन.आर.सी में किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो उक्त संबंध में पर्यवेक्षकों द्वारा feedback फोर्म के माध्यम से अवगत करवाये ताकि प्राप्त समस्याओं एवं कमियों का समाधान किया जा सके। जिले में होने वाले मातृ मृत्यु एवं बाल मृत्यु के संबंध में चर्चा करते हुए निर्देशित किया गया कि जिले में बाल मृत्यु को समाप्त करने हेतु विकास खंड स्तर पर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) के अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से बैठक का आयोजन कर उक्त समस्याओं के समाधान हेतु चर्चा कर आवश्यक कार्यवाही करें।बैठक में कार्यक्रम अधिकारी सुभाष जैन सहित परियोजना अधिकारी और सुपरवाईजर मौजूद थे।