DHAR

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना अंतर्गत 2227 निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध 4788 वैेंसी का पंजीयन किया

Published

on


धार, 23 जून 2023/ मुख्यमंत्री उद्यमी योजना अंतर्गत धार जिले का लक्ष्य सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम विभाग द्वारा 2227 निर्धारित किया गया था । लक्ष्य के विरुद्ध जिला व्यापार उद्योग केंद्र धार तथा पीथमपुर द्वारा एमएसएमई श्रेणी की 223 इकाइयों द्वारा 4788 वैकेंसी का पंजीयन कराया गया है जो कि मध्य प्रदेश में सर्वाधिक है। इससे 4788 लोगों को रोजगार प्राप्त होगा। साथ ही पीथ्मपुर में कार्य करने वाली काफी कमियां जिनका पंजीकृत कार्यालय इंदौर है जिससे जिले की प्रगति धार के स्थान पर इंदौर में परिलक्षित हो रही है। इस हेतु महाप्रबंधक जिला व्यापार उद्योग केंद्र द्वारा विशेष प्रयास कर धार में शामिल करने हेतु कार्रवाई की जा रही है। इससे धार जिले की प्रगति में और सुधार होगा।

Trending