धार, 23 जून 2023/ प्रधानमंत्री सुक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना अन्तर्गत खाद्य प्रसंस्करण इकाई की स्थापना हेतु 35 प्रतिशत या अधिकतम 10 लाख रूपए तक अनुदान देय है। उप संचालक उद्यान श्री मोहनसिंह मुजाल्दा ने बताया कि वर्ष 2023-24 हेतु PMFME योजनान्तर्गत जिले को 119 इकाईयों के भौतिक लक्ष्य प्राप्त हुये है जिसमें कोई भी हितग्राही प्रसंस्करण ईकाई की स्थापना कर अपना नवीन व्यवसाय प्रारंभ कर सकते है आवेदन हेतु हितग्राही कार्यालय उप संचालक उद्यान कलेक्टर परिसर जिला धार एवं विकासखंड के वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी कार्यालय में आवश्यक दस्तावेज जैसे संबंधित का आधार कार्ड, पेनकार्ड, बिजली बिल, बैंक पासबुक की छायाप्रति लेकर आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।