झाबुआ

बीज विक्रय प्रतिष्ठान को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया

Published

on





झाबुआ 23 जून, 2023। पंजीयन प्राधिकारी एवं उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास जिला झाबुआ के आदेशानुसार मेसर्स आदिनाथ कृषि केन्द्र थांदला, जिला झाबुआ बीज विक्रेता फर्म में आदिनाथ कृषि सेवा थांदला प्रो. श्री आनन्द पिता मूलचन्द के प्रतिष्ठान जवाहर मार्ग थांदला अम्बे माता मन्दिर के पास किसान कैलाश कमला सिगाड़िया ग्राम उदयपुरिया व रिकू पिता जला निनामा ग्राम उदयपूरिया द्वारा तहसीलदार एवं श्री गंगा राम चौहान वरिष्ठ कृषि अधिकारी एवं उदाज काग बीज निरीक्षक थान्दला के समक्ष आदिनाथ कृषि सेवा थान्दला प्रो. आनन्द पिता मूलचन्द जैन के द्वारा निर्धारित कीमत से अधिक पैसे लेने व बिल नही देने के संबंध में शिकायत की गई थी।
इस संबंध में बीज विक्रय प्रतिष्ठान का तहसीलदार थांदला, बीज निरीक्षक एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी किसान कल्याण तथा कृषि विकास विकासखण्ड थांदला, जिला झाबुआ द्वारा 21 जून को निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उर्वरक (नियंत्रण) आदेश 1983 में प्रदत्त प्रावधान का उल्लंघन करना पाया गया।
जिस कारण बीज विक्रय प्रतिष्ठान हेतु जारी किया गया पंजीयन पत्र जिसकी वैद्यता अवधि 31 मार्च, 2026 तक की थी, तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया।

Trending