झाबुआ 23 जून, 2023। कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा के निर्देशो के अनुक्रम में प्रभारी खनिज अधिकारी आशा परमार एवं खनिज निरीक्षक शंकर कनेश द्वारा होम गार्ड जवानों के सहयोग से 23 जून को की गई, आकस्मिक जांच मे अधिकांश वाहनों में खनिज परिवहन हेतु अभिवहन परपत्र होना पाया गया।
खनिज दल को जांच के दौरान मेघनगर में डंपर MP43ZC0531MLV (मैग्नीज वेस्ट मैटेरियल) खनिज रंभापुर में MP45H0376 गिट्टी रॉयल्टी पास से ओवरलोडिग, डंपर सीरियल नम्बर 090HP07-118 मुरम व पारा में 03 ट्रैक्टर ट्रॉली बिना नम्बर अवैध परिवहन करते पाए जाने से जप्त कर क्रमशः थाना प्रभारी मेघनगर, चौकी प्रभारी रंभापुर व चौकी प्रभारी पारा की अभिरक्षा में रखा गया। इन वाहनो पर मध्यप्रदेश (अवैध खनन, परिवहन और भंडारण) नियम 2022 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जाएगी।