पेटलावद

15 सालों से फरार स्थाई वारंटी को सारंगी पुलिस ने किया गिरफ्तार*

Published

on





आज मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई 15 सालों से फरार 10000 का इनामी आरोपी मानीय उर्फ मानसिंह S / O वाला मुनिया उम्र 45 साल निवासी ग्राम रूपा पाड़ा काली घाटी का आज अपने घर पर आया है
सूचना पर

पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री अगम जैन के निर्देशन में

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रेम लाल कुआं अनुभाग अधिकारी पुलिस पेटलावद श्री सौरभ तोमर के मार्गदर्शन में

चौकी प्रभारी सारंगी एसआई राम सिंह चौहान कार्यवाहक सहायक जितेंद्र कार्यभार प्रधान आरक्षक 481 भगत सिंह आरक्षक अजय चौहान महिपाल सैनिक मनजीत के रवाना होकर उसके घर पर मुखबीर द्वारा बताए अनुसार व्यक्ति को पकड़ा

नाम पता पूछते अपना नाम मानीय उर्फ मानसिंह s /o वाला मुनिया उम्र 45 निवासी ग्राम रूपापाड़ा काली घाटी का होना बताया
मान्या उर्फ मानसिंह सिंह S/o वाला मुनिया अपराध क्रमांक 359/08 धारा 325,34,504 भादवि में फरार था
विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेटलाद पेश किया जाएगा l

Trending