झाबुआ

झाबुआ से बने स्ट्रांग वूमेंन् स्ट्रांग मेंन*

Published

on

*
इंदौर नेहरू स्टेडियम मे आयोजित राज्य स्तरीय स्ट्रैंथ लिफ्टिंग प्रतियोगिता मे झाबुआ के प्रथम आयरन मैन राष्ट्रीय खिलाडी एवं कोच सुशील वाजपेयी के प्रतिनिधित्व स्ट्रैंथ लिफ्टिंग मे पहली बार उतरे झाबुआ के खिलाडियों ने प्रतियोगिता मे धूम मचा दी हर वर्ग मे महिला व पुरुष खिलाडियों ने कड़ी टक्कर देते हुए मेडल जीते वही पूरी प्रतियोगिता मे जूनियर वर्ग महिला मे उन्नति मकवाना ने इतिहास रचते हुए स्ट्रांग वुमेंन् का डबल खिताब जीता स्ट्रैंथ लिफ्टिंग एवं इक्लाईंन बेंच प्रेस मे वही पुरुष वर्ग सीनियर मे राकेश मेडा स्ट्रांग मेन स्ट्रैंथ लिफ्टिंग मे बने सुशील पहलवान ने बताया कोंन कहता है हमारा आदिवासी जिला खेलो मे पीछे है हमारी टीम के मेहनत खेलो हेतु निशुल्क सेवा से पिछले दस वर्षों मे इस लाईंन को ही बदल कर रख दिया दिया और पिछले पांच वर्ष मे इतिहास ही उलट दिया इन खेलो मे आज झाबुआ जिला के खिलाडी आयरन गेम्स मे प्रदेश व देश मे परचम लहराया हमारी बेटियों ने महाविद्यालय इंदौर सम्भाग चैंपियनशिप जीती वेट लिफ्टिंग मे झाबुआ जिला निरंतर खेलो मे आगे बढ़ रहा है सीनियर खिलाडी गुलाब सिंग एवं उमेश मेडा ने कहा आज जहाँ प्रत्येक जिम व क्लब मे निर्धारित फीस लेकर ही ट्रेनिग दी जाती है जबकि जय बजरंग व्यायाम शाला मे हमें बिना भेद भाव के विभिन्न खेलो मे अनुभवी सीनियर खिलाडियो के साथ सुशील सर ( गुरुजी) के मार्गदर्शन मे निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है जिले से स्ट्रैंथ लिफ्टिंग टीम जिन्होंने सफलता अर्जित की सुशील वाजपेई 85 kg
स्वर्ण पदक
सब जूनियर नानूडी चारेल 46 kg रजत पदक
जूनियर उन्नति मकवाना 46 kg
स्वर्ण पदक
सब जूनियर स्वाति भूरिया 52 kg कांस्य पदक।
जूनियर शीला डामोर 58 kg
स्वर्ण पदक
सब जूनियर रश्मिकांत भूरिया
60 kg कांस्य पदक।
सिनियर राकेश मेड़ा 68 kg
स्वर्ण पदक
सिनियर मनीष चौहान 68 kg
कांस्य पदक
सिनियर रोशनी भूरिया 72kg
रजत पदक
जूनियर सोनिया रावत 80kg
स्वर्ण पदक
सिनियर पिंटू चौहान 95kg
रजत पदक
सिनियर उमेश मेड़ा 85kg
स्वर्ण पदक
सिनियर गुलाबसिह गुंडिया 52kg स्वर्ण पदक खिलाडियों की सफलता पर जय बजरंग व्यायाम शाला परिवार शक्ति युवा मण्डल जिला संघ कुश्ती संघ खेल विभाग सामाजिक महासंघ व्यापारी संघ एवं विभिन्न खेल संगठनों ने बधाई दी सभी खिलाडियों का परम्परागत सम्मान व्यायाम शाला मे किया जायेगा उपरोक्त जानकारी व्यायाम शाला के राजेश बारिया व चन्दन सिंह चन्देल ने दी

Trending