झाबुआ

56 वर्षो बाद श्वेताम्बर जैन समाज मे होगा मुनिराज का चातुर्मास

Published

on


मुनिराज वीररत्न विजय आदि 3 का होगा 28 जून को मंगल प्रवेश

राणापुर – नगर में श्वेतांबर जैन समाज के मुनिराज बुधवार को चातुर्मास के लिए मंगल प्रवेश करेंगे। श्वेतांबर जैन समाज में 56 वर्षों के पश्चात किसी मुनिराज के चातुर्मास का यह शुभ अवसर आया है ।चातुर्मास को लेकर सकल जैन संघ में उत्साह व्याप्त है ।उल्लेखनीय है कि वर्ष 1966 में पुण्य सम्राट आचार्य देवेश श्रीमद्विजय जयंतसेन सूरीश्वरजी महाराज साहब ने (तब मुनिश्री जयंतविजय)ने यहां चातुर्मास किया था।उंसके बाद से यहाँ मुनिराज का चातुर्मास नही हुआ।


पुण्य सम्राट आचार्य देवेश श्रीमद्विजय जयंतसेनसूरीश्वर जी महाराज साहब के पट्टधर गच्छअधिपति आचार्य देवेश श्रीमद्विजय नित्यसेनसुरीश्वर जी महाराज साहब एवं आचार्य देवेश श्रीमद्विजय जयरत्नसूरीश्वरजी महाराज साहब के आज्ञानुवर्ती वरिष्ठ मुनिराज श्री वीररत्नविजय जी महाराज, मुनिराज डॉक्टर श्री संयमरत्न विजय जी एवम् मुनिराज श्री भुवनरत्न विजय जी महाराज का आगामी चातुर्मास राणापुर नगर में होने जा रहा है ।चातुर्मास 28 जून 2023 बुधवार को मंगल प्रवेश आयोजित किया जा रहा है ।जोबट नाका स्थित दादावाड़ी पर जैन समाज ,नगर परिषद् अध्यक्ष सुश्री दीपमाला नलवाया एवम् गणमान्य नागरिकों द्वारा मुनि मंडल की अगवानी की जायेगी ।यहां पर श्री संघ की नवकारसी पश्चात भव्य चल समारोह प्रारंभ होगा जो नगर के
प्रमुख मार्गो से होकर गुजरेगा । राजेंद्र भवन में धर्म सभा होगी ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एसपी अगम जैन ,मनोहर लाल जी पुराणिक, मनोहर जी भंडारी, राजेंद्र जी सुराणा, मुकेशजी नाकोड़ा एवम तरुण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदित्य जी धोका सम्मिलित होंगे ।कार्यक्रम को सफल बनाने का आग्रह श्री संघ व चातुर्मास समिति कि ओर से किया गया है।

Trending