झाबुआ

झाबुआ जिले में भी मेडिकल काॅलेज खोला जावे आदिवासी बहुल जिले के साथ भाजपा सरकार ने भेदभाव किया: कांतिलाल भूरिया* जिला कांग्रेस युवा कांग्रेस संगठन द्वारा जिला स्तर पर आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी*

Published

on

झाबुआ जिले में भी मेडिकल काॅलेज खोला जावे आदिवासी बहुल जिले के साथ भाजपा सरकार ने भेदभाव किया: कांतिलाल भूरिया*
जिला कांग्रेस युवा कांग्रेस संगठन द्वारा जिला स्तर पर आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी*
झाबुआ~~ आदिवासी बहुल जिले में भी मेडिकल काॅलेज खोला जाना चाहिए झाबुआ जिला एक आदिवासी बहुल जिला होने के साथ यहां पर स्वास्थ्य सेवाएं काफी कमजोर है। शासन द्वारा प्रदेश के अन्य जिलों में मेडिकल काॅलेज की स्वीकृति दी जा रही है ऐसे में झाबुआ व अलीराजपुर आदिवासी बहुल जिलों की उपेक्षा कर भेदभाव किया जा रहा है जो कि उचित नहीं है। उक्त बात पूर्व केन्द्रीय मंत्री व झाबुआ विधायक कांतिलाल ने कही है उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा हमेशा आदिवासी जिलों के साथ भेदभाव पूर्ण रवैया अपनाया गया है अन्य जिलों में मेडिकल कॉलेज की घोषणा की वही आदिवासी युवाओं के साथ सौतेला व्यवहार किया गया भाजपा सरकार 20 वर्ष के कार्यकाल में मेडिकल कॉलेज आदिवासी जिलों में नहीं दे पाई वही लॉ कॉलेज को बंद कर  भाजपा ने जिले के कानून की पढ़ाई करने वाले छात्रों के साथ खिलवाड़ किया है जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
उक्त बात प्रेस नोट के माध्यम से संभागीय प्रवक्ता साबिर फिटवेल ने बताया कि उल्लेखनिय है कि वर्तमान में सरकार द्वारा प्रदेश में छः मेडिकल काॅलेज की स्वीकृति प्रदान की गयी है जिसमें झाबुआ जिले की उपेक्षा करते हुए उसे छोड दिया गया है जबकि झाबुआ अलीराजपुर जिले में इसकी अत्यन्त आवश्यकता है। यहां के गरीब आमजनता एवं ग्रामीण क्षेत्र के आदिवासी युवा अजजा वर्ग के छात्र-छात्राएं जिन्हे चिकित्सा शिक्षा के लिए बहार जाना पडता है वहां जाने से उन्हे आर्थिक नुकसान होता है। कई परिवार के बच्चे आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण बहार जाने समर्थ नहीं होते है और वे प्रतिभावन बच्चों का भविष्य खराब हो जाता है साथ ही मेडिकल काॅलेज  ना होने से जहां एक ओर गरीब आदिवासी एवं आमजन को ईलाज हेतु उचित सुविधा प्राप्त नहीं होती है यदि मेडिकल काॅलेज जिले में प्रारंभ होता है तो उन्हे ईलाज हेतु गुजरात एवं अन्य बडो शहरों की ओर नहीं जाना पडेगा। अन्य स्थानों पर ईलाज हेतु जाने पर आर्थिक खर्च बहुत ज्यादा हो जाता है तथा वहां रहने एवं खाने आदि की समस्याओं से भी झुझना पडता है। भाजपा सरकार के आदिवासी जिलों के साथ भेदभाव पूर्ण रवैया अपनाने पर जिला कांग्रेस व युवा कांग्रेस संगठन द्वारा शीघ्र ही आंदोलन की रूपरेखा बनाकर चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा .इस सबंध में जिले के विधायकगण वीरसिह भूरिया थांदला, वालसिंह मेडा पेटलावद एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रांका, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोनल भाबर महासचिव म.प्र. कांग्रेस कमेटी, निर्मल मेहता जेवियर मेडा एवं युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ विक्रांत भूरिया,  जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष विजय भाभोर, महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्वेता गंगा महोनिया, एनएसयुआई अध्यक्ष विनय भाभोर, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष गौरव सक्सेना महामंत्री आशीष भूरिया चंदूलाल पडियार ठाकुर हनुमंत सिंह संगठन मंत्री जसवंत भावर गेंदाल डामोर यामीन शेख सुरेश मुथा शंकर सिंह भूरिया हेमचंद डामोर रूप सिंह डामोर मन्नालाल हाड़ा जितेंद्र सिंह राठौड़ बंटू अग्निहोत्री सलेलपठान नंदलाल मेड अजय वोहरा कालू सिंह नलवाया महिला कांग्रेस कलावती मीणा आशा मचार यश विनता मोहनिया  वीणा कुंवर राठौर सुनीता अलावा मालू डोडिया शीला मकवाना दिनेश गा हरी जितेन्द्र शाह  प्रवक्ता अली असगर बोहरा आचार्य नामदेव वसीम सैयद राजेश डामोर काना गुण्डिया, कैलाश डामोर मथियार भूरिया गोपाल शर्मा सलीम शेख नटवर डोडिया कीलू भूरिया नरव वेश अमलियार दीपू डोडिया दिनेश मीणा कांग्रेस नेताओं ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा आदिवासी बाहुल्य जिला झाबुआ अलीराजपुर की उपेक्षा की जा रही है  तत्काल जिले में मेडिकल काॅलेज स्वीकृत करने की मांग की है साथ ही यदि शासन द्वारा उक्त मांग को पूर्ण नहीं कियाजाता है तो जिला कांग्रेस कमेटी युवा कांग्रेस संगठन के नेतृत्व में सम्पूर्ण जिले में आन्दोलन करेंगी।

Trending