RATLAM

रतलाम में मानसून की झमाझम बारिश:24 घंटे में 2 इंच बरसात, जिले में अब तक 3.5 इंच औसत बारिश

Published

on

रतलाम में मानसून की झमाझम बारिश:24 घंटे में 2 इंच बरसात, जिले में अब तक 3.5 इंच औसत बारिश

रतलाम~~मध्य प्रदेश में मानसून की जोरदार एंट्री के बाद अब रतलाम सहित आसपास के जिलों में झमाझम बारिश का दौर जारी है। गुरुवार को हुई झमाझम बारिश से बीते 24 घंटे में रतलाम जिले में ढाई इंच बारिश दर्ज की गई है। जिले की औसत वर्षा का आंकड़ा भी 3.5 इंच के पार पहुंच चुका है जो कि पिछले वर्ष की वर्षा की तुलना में डेढ़ इंच अधिक है। जिले के सभी ब्लॉक में रतलाम ब्लॉक में सर्वाधिक 8 इंच वर्षा दर्ज की गई है। जबकि पिपलोदा ब्लाक में डेढ़ इंच औसत बारिश ही अब तक दर्ज की गई है। गुरुवार को हुई तेज बारिश के कारण शहर के निचले इलाकों में पानी भरने और नाले जाम होने की समस्या भी देखी गई। शहर के अलकापुरी, पीएनटी कॉलोनी, डाट की पुल ,न्यू रोड और चौमुखी पुल क्षेत्र में सड़कों पर पानी भरने और नाले जाम होने की समस्या से नगर निगम के दावों की पोल भी खुल गई है।

आगामी 2 दिन झमाझम बारिश के आसार

मानसून का इंतजार खत्म होने के बाद रतलाम जिले में आगामी दो-तीन दिन झमाझम बारिश होने की उम्मीद लगाई जा रही है। समय पर मानसून आने से जिले में इस बार भी अच्छी बारिश का दौर शुरू हो चुका है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार लो प्रेशर एरिया के शिफ्ट होने से मध्य प्रदेश के अधिकांश जिलों में आगामी 2 दिनों तक भारी बारिश की संभावना है।( DAINIK BHASKAR SE SABHAR)

Trending