RATLAM

जिले के पात्र हितग्राहियों को पीवीसी आयुष्मान कार्ड का वितरण 1 जुलाई को किया जाएगा सैलाना एवं बाजना विकासखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में सिकल सेल एनीमिया के मरीजों को जेनेटिक काउंसिलिंग कार्ड का वितरण होगा

Published

on

जिले के पात्र हितग्राहियों को पीवीसी आयुष्मान कार्ड का वितरण 1 जुलाई को किया जाएगा

सैलाना एवं बाजना विकासखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में सिकल सेल एनीमिया के मरीजों को जेनेटिक काउंसिलिंग कार्ड का वितरण होगा

रतलाम रतलाम जिले में आयुष्मान कार्ड के पात्र हितग्राहियों के लिए 3 लाख 90 हज़ार 193 पीवीसी आयुष्मान कार्ड प्राप्त हुए हैं। रतलाम जिले के नगरीय निकाय मुख्यालय,  जनपद पंचायत मुख्यालय एवं ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर पीवीसी आयुष्मान कार्ड का वितरण किया जाएगा।

सीएमएचओ डॉ प्रभाकर ननावरे ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के करकमलों से शहडोल जिले में 1 जुलाई को दोपहर 3 बजे प्रदेश के एक करोड़ लोगों के लिए पीवीसी आयुष्मान कार्ड वितरण कार्यक्रम एवं सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन 2047 का शुभारंभ किया जाएगा। इस कार्यक्रम का वेबकास्ट के माध्यम से सभी कार्यक्रम स्थलों पर ऑनलाइन प्रसारण किया जाएगा। आयुष्मान कार्ड के शेष पात्र हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड आने पर क्रमशः प्रदान किए जाएंगे। नगर पालिका निगम के तत्वावधान में नगरीय निकाय रतलाम का कार्यक्रम विधायक सभागृह बरबड़ सैलाना रोड पर आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में आयुष्मान कार्ड पात्र हितग्राहियों को प्रदान किए जाएंगे। अन्य सभी क्षेत्रों पर कार्यक्रमों के दौरान संबंधित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में आयुष्मान कार्ड प्रदान किए जाएंगे।

आयुष्मान कार्ड प्रदान करते समय आशा कार्यकर्ताओं द्वारा पात्र हितग्राहियों का ईकेवाईसी किया जाएगा ताकि पात्र हितग्राही को आयुष्मान कार्ड प्राप्त होने संबंधी वैलिडेशन किया जा सके।  इस संबंध में कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने टीएल बैठक के दौरान सभी एसडीएम, सीईओ जनपद, सीएमओ नगरपालिका क्षेत्र के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कार्यक्रम का सुचारू संचालन किए जाने के निर्देश दिए हैं ।

डॉ. ननावरे  ने बताया कि सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन के अंतर्गत सैलाना एवं बाजना विकासखंड के हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर सिकल सेल एनीमिया की स्क्रीनिंग करते हुए जेनेटिक काउंसलिंग कार्ड का वितरण पात्र हितग्राहियों को किया जाएगा ताकि बीमारी से बचाव किया जा सके। आयुष्मान कार्ड वितरण कार्यक्रम के दौरान योजना अंतर्गत उपचार लाभ प्राप्त कर चुके हितग्राहियों द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव भी दिया जाएगा।

Trending