RATLAM

पीवीसी आयुष्मान कार्ड वितरण कार्यक्रम एवं सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन कार्यक्रम के दौरान पात्र हितग्राहियों को कार्ड का वितरण~~ शहर में  विधायक श्री चैतन्य काश्यप, महापौर श्री प्रहलाद पटेल, निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा हितग्राहियों को कार्ड का वितरण किया गया

Published

on

पीवीसी आयुष्मान कार्ड वितरण कार्यक्रम एवं सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन कार्यक्रम के दौरान पात्र हितग्राहियों को कार्ड का वितरण~~

शहर में  विधायक श्री चैतन्य काश्यप, महापौर श्री प्रहलाद पटेल, निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा हितग्राहियों को कार्ड का वितरण किया गया

रतलाम 01  जुलाई 2023/  रतलाम जिले के नगर पालिका निगम रतलाम तथा नगरीय निकाय एवं जनपद पंचायत मुख्यालय तथा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर पीवीसी आयुष्मान कार्ड पात्र हितग्राहियों को प्रदान किए गए। रतलाम शहरी क्षेत्र में कार्यक्रम का आयोजन विधायक सभागृह सैलाना रोड पर आयोजित किया गया।  कार्यक्रम के दौरान भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के उद्बोधन का लाइव प्रसारण देखा और सुना गया ।

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आयुष्मान भारत योजना के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि योजना अंतर्गत 5 लाख रुपये  तक के निशुल्क उपचार की गारंटी लेकर आमजन को नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम को जिंदगी बदलने का अभियान निरूपित किया।

रतलाम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान शहर विधायक श्री चैतन्य काश्यप, महापौर श्री प्रहलाद पटेल,  निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, रोगी कल्याण समिति सदस्य श्री हेमंत राहोरी, पूर्व महापौर श्री शैलेन्द्र डागा, श्री मनोहर पोरवाल, श्री प्रदीप उपाध्याय, श्री शेरू पठान सहित विभिन्न पार्षदगणों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा पात्र हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान आयुष्मान भारत योजना का उपचार लाभ प्राप्त कर चुके हितग्राहियों द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव पर हस्ताक्षर कर विभाग को प्रस्तुत किए गए।

कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर प्रभाकर ननावरे, नगर निगम उपायुक्त श्री विकास सोलंकी, नोडल अधिकारी डॉ. रविंद्र कुमार पाल, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर वर्षा कुरील, श्रीमती पारूल गुप्ता, डीसीएम श्री कमलेश मुवेल विभिन्न विभागीय अधिकारी आशा कार्यकर्ता एवं अन्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री आशीष दशोत्तर में किया।

Trending