रतलाम में विवादित पोस्टर लगाने का मामला:सीएम के चित्र वाले फोन पे पोस्टर लगाने वाला गिरफ्तार , कांग्रेस नेताओं के धरने के बाद मिली युवक मिली जमानत
रतलाम–रतलाम में पोस्टर वार के मामले में एफआईआर के बाद माणक चौक थाना पुलिस ने विवादित पोस्टर लगाने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया। इसके बाद कांग्रेस नेताओं के धरना प्रदर्शन के बाद गिरफ्तार आरोपी को जमानत पर रिहा कर दिया। दरअसल रतलाम में मुख्यमंत्री के चित्र वाले क्युआर कोड के साथ फोन पे पोस्टर लगाये गये थे । रविवार देर रात पुलिस को सूचना मिलने के बाद इन विवादित पोस्टरो को हटाया गया । इन पोस्टरों के माध्यम से शिवराज सरकार पर काम के बदले 50% कमीशन लेने का आरोप लगाया गया है। पोस्टर में लिखा गया है कि 50% लाओ और काम करवाओ । पुलिस इन विवादित पोस्टरों को लगाने वालों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर तलाश में जुटी थी । जिसमें पुलिस के हाथ एक युवक लगा था। जिस पर पर विवादित पोस्टर लगाने का आरोप था । वहीं, अन्य लोगों की तलाश के लिए भी सीसीटीवी फुटेज पुलिस खंगाल रही है।
हालांकि इस मामले को भाजपा और कांग्रेस के बीच छिड़ी हुई पोस्टर और मीम वार से जोड़कर देखा जा रहा है। 50% कमीशन लाओ और काम करवाओ के यह पोस्टर शहर के माणक चौक थाना क्षेत्र में लगाए गए थे। यहां के त्रिपोलिया गेट और कसारा बाजार बाजार क्षेत्र में अज्ञात लोगों ने बीते 2-3 दिनों में यह पोस्टर लगाए थे। रविवार रात विवादित पोस्टर लगे होने की जानकारी माणक चौक थाना पुलिस को मिली थी। जिसके बाद थाना प्रभारी अनुराग यादव ने पुलिस टीम के साथ पहुंचकर पोस्टर निकलवाऐ थे और पोस्टर लगाने वाले अन्य लोगों की तलाश शुरू की है।( Dainik Bhaskar se sabhar )