धार, 4 जुलाई 2023/ एडीएम केएल मीणा और जिला पंचायत सीईओ श्रृंगार श्रीवास्तव ने जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में आवेदकों की समस्याओं को सुना और सम्बंधित अधिकारियों को समस्याओं के निराकरण के लिए निर्देश दिए। इस जनसुनवाई में आर्थिक सहायता दिलवाने, मुआवजा राशि दिलवाने, सीमांकन कराने, अवैध कब्जा हटवाने, अतिक्रमण हटाने, सड़क निर्माण करवाने, पीएम आवास की राशि दिलवाने आदि कुल 140 आवेदन प्राप्त हुए।
ओरिऐटेंशन कार्यक्रम मे नव नियुक्त बैंकिंग सहायकों को दिये टिप्स
धार, चार जुलाई 2023/ जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित, धार में नव नियुक्त बैंकिंग सहायको हेतु ओरिऐटेंशन कार्यक्रम का आयोजन बैंक सभाकक्ष में किया गया है। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए सर्वप्रथम नवनियुक्त बैंकिंग सहायकांे को तिलक लगाकर उनका अभिनन्दन किया गया है। ओरिऐंटेशन कार्यक्रम मे बैंक महाप्रबध्ंाक, पीएस धनवाल द्वारा नव नियुक्त बैंकिंग सहायकों को जिला सहकारी केन्द्रीय बैंंक एवं संबंद्ध प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्थाओं की कार्यप्रणाली एवं उनकी रीति-नीति के बारे मे सुक्ष्मता से जानकारी दी जाकर नवनियुक्त कर्मचारियो से आव्हान किया गया कि वह पुरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करें। कार्यागत समस्याऐं आने पर उनका समाधान हेतु विकल्प तलाशें एवं अपने वरिष्ठ कर्मचारियों से विन्रमतापूर्वक मार्गदर्शन लेते हुए अपना-अपना कार्य सम्पादित करें। कर्तव्य स्थल पर हमेशा विन्रम रहते हुए ग्राहकों एवं किसानों के साथ सम्पर्क स्थापित करें। बैंंिकंग की प्रक्रिया, नीतियॉ, नियमों, म.प्र. सहकारी अधिनियम, बैंकिंग अधिनियम आदि का ग्रहण अध्ययन कर उनका अनुशरण एवं अनुपालन करें। किसी मुदद्े को समझने में कठिनाई आती है तो वरिष्ठ अधिकारियों से उसके संबंध में मार्गदर्शन प्राप्त करते हुए आगामी कार्यवाही सम्पर्ण करें। इस अवसर पर स्थापना अधिकारी ममता शुक्ला, प्रबंधक लेखा विकास लाड, प्रबंधक विपणन विरेन्द्र यादव, शाखा प्रबंधक दीपक शुक्ला, योगेश दीक्षित, दीपा शर्मा, संजय लुहाडिया, कमल पाटिल एवं बैंक अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।