झाबुआ

नकली ताडी बनाकर बेचने वाले को थांदला पुलिस द्वारा घेराबंदी कर धर दबोचा आज दिनांक 05.07.2023 को मुखबीर द्वारा

Published

on

सूचनी मिली की पेटलावद रोड तरफ से दो व्यक्ति एक मोटरसायकल पर अवैध ताडी की कैने लेकर बैचने के लिये थांदला तरफ आयेंगे तब हमराह फोर्स लेकर थांदला-पेटलावद रोड नाहरपुरा खेजडा हनुमान मंदीर के पास पहुचे की तभी पेटलावद तरफ से एक काले रंग की मोटरसायकल पर दो व्यक्ति मोटरसयाकल के दोनो तरफ एक – एक सफेद रंग की प्लास्टीक की कैन तथा एक नीले रंग की बडी प्लास्टीक की कैन बीच मे लेकर आते दिखे जिनको घेराबंदी कर पकडा जिनका नाम पता पुछते अपना नाम भारेसिंह पिता भूरा वाखला भील उम्र 30 साल निवासी पानकी व रणवीर पिता काशीराम डामोर उम्र 19 साल निवासी ग्राम गोलाबावडी थाना झाबुआ के होना बताया । दोनो सफेद रंग की प्लास्टीक की कैनो मे भरी 15-15 लीटर पाउडर निर्मित ताडी तथा एक नीले रंग की प्लास्टीक की बडी कैन जिसमे 40 लीटर पाउडर निर्मित ताडी कुल 70 लीटर कीमती करीबन 14000 रूपये व घटना मे प्रयुक्त मोटरसायकल पेशन प्रो काले रंग की ,क्रमांक MP-45-MH-7107 को आरोपीगण भारेसिंह वाखला व रणवीर डामोर के कब्जे जप्ती की गई वापसी पर आरोपीगणों के विरूद्ध थाना थांदला पर अपराध क्रमांक 506/2023 धारा 34(2),49-A आबकारी एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया। उक्त सराहनीय कार्य में अनुविभागिय अधिकारी (पुलिस) श्रीमान रविन्द्रसिह राठी व श्रीमान थाना प्रभारी महोदय श्रीमान कैलाश चौहान के नेतृत्व में उनि हीरालाल मालीवाड कार्य. प्रआर 103 महेन्द्र नायक, कार्य प्रआर 417 मनोहर, आर.442 राहुल जमरा ,आर.133 नाहरसिंग व आर.396 छगन सोलंकी, आरक्षक 558 अखिलेश आस्के, चालक आरक्षक मुकेश की मुख्य भुमिका रही ।

Trending