RATLAM

खुशियों की दास्तां – पीएम स्वनिधि योजना की मदद से सुरेशचंद्र चढ़ रहे हैं सफलता की सीढ़ियां

Published

on

खुशियों की दास्तां –

पीएम स्वनिधि योजना की मदद से सुरेशचंद्र चढ़ रहे हैं सफलता की सीढ़ियां

रतलाम / प्रधानमंत्रीस्व निधि योजना की मदद से रतलाम जिले के सुरेशचंद कैथवास लगातार सफलता की सीढ़ी चल रहे हैं। उन्हें तीन बार योजना की मदद से ऋण सहायता मिल चुकी है। यह इसलिए मिली कि प्रथम बार में ऋण लेने के पश्चात व्यवसाय पटरी पर आ गया, अच्छे से व्यवसाय जम जाने पर पूरा ऋण चुका दिया तो 20 हजार रूपए मिल गए फिर ऋण चुका दिया तो 50 हजार रूपए मिल गए।

कोरोना काल सभी व्यक्तियों के लिए बहुत पीड़ादायक रहा। लाक डाउन के समय में सुरेश कैथवास का सब्जी धीरे का व्यवसाय पटरी से नीचे उतर गया। आर्थिक संकट से गुजरना पड़ा। आजीविका का यही एकमात्र साधन था। कोरोना के कारण परेशानी में फंस गए, कोरोना के पश्चात व्यवसाय शुरू करने के लिए वित्तीय सहायता की आवश्यकता हुई तो पीएम स्व निधि योजना इनके काम आई। नगर परिषद आलोट द्वारा असंगठित कामगार पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाकर योजना का आवेदन करवाया गया था। स्टेट बैंक द्वारा पहले 10 हजार रूपए का ऋण प्रदान किया गया ताकि अपने व्यवसाय को पुनः शुरू कर सकें। उन्होंने सफलतापूर्वक ऋण चूका दिया। अगले आवेदन पर बैंक द्वारा 20 हजार रूपए का ऋण योजना के तहत दिया गया। दिवाली के समय वर्ष 2022 में सुरेशचंद को अपने सब्जी व्यवसाई के लिए 50 हजार रूपए की आवश्यकता थी तब बैंक के द्वारा 20 हजार रूपए का पुराने ऋण चुका दिए जाने को देखते हुए 50 हजार रूपए का ऋण प्रदान कर दिया गया। योजना से मिली लगातार वित्तीय सहायताओं से सुरेशचंद्र व्यास अपने व्यवसाय को शुरू कर चुके हैं, उनके परिवार की खुशियां लौट आई है।

Trending