अलीराजपुर

अलीराजपुर – कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने क्वीज प्रतियोगिता के पोस्टर का विमोचन किया ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो ।


अलीराजपुर – मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड भोपाल एंव स्कूल शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन के सहयोग से पर्यटन को बढावा देने के उद्देश्य से म.प्र.पर्यटन क्वीज 2023 का आयोजन दिनाँक 27 जुलाई से किया जाना है। उक्त क्वीज प्रतियोगिता के पोस्टर का विमोचन किया कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री अर्जुन सिंह सोलंकी ने किया। इस अवसर पर क्वीज मास्टर श्री जितेन्द्र सिंह तंवर भी उपस्थित थे। इस अवसर पर श्री सोलंकी एवं श्री तंवर ने बताया कि मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड भोपाल एंव स्कूल शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन के सहयोग से पर्यटन को बढावा देने के उद्देश्य से म.प्र.पर्यटन क्वीज 2023 का आयोजन दिनाँक 27 जुलाई 2023 से किया जायेगा, इस क्वीज के माध्यम से छात्रों मे पर्यटन के प्रति जागरूकता विकसित करना, देश प्रेम को बढावा देना व पर्यटन विरासत से अवगत कराना जैसे उद्देश्यों की पूर्ति कराना है। क्वीज का आयोजन पूर्व वर्षानुसार दो चरण मेे होगा। प्रथम चरण जिला स्तरीय होगा। द्वितीय चरण राज्य स्तरीय होगा, जिसमें जिले के विजेता प्रतिभागी सहभागिता करेंगें। इस क्वीज में शासकीय हाई स्कुल, हायर सेकंडरी स्कूल, केन्द्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय के कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्राएँ सहभागिता कर सकते हैं। क्विज के अन्तर्गत लिखित परीक्षा प्रातः 10 से 12 होगी, जिसमें से 06 टीमों का चयन किया जायेगा जो मल्टी मीडिया क्वीज में शामिल होंगी, जिसका समय दोपहर 2.30 से4.30 तक रहेगा। क्वीज में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले तीन विद्यालयों के छात्रों को दो रात व तीन दिवस का व द्वितीय स्थान प्राप्त तीन विद्यालयों के छात्रों को एक रात्री व दो दिवस का म.प्र. के पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराया जायेगा जो पूर्णतः निःशुल्क रहेगा। जिला स्तरीय प्रतियोगिता 27 जुलाई 2023 को कॉलेज ऑडिटोरियम अलीराजपुर में आयोजित होना प्रस्तावित है ।

Trending