झाबुआ 07 जुलाई, 2023। जवाहर नवोदय विद्यालय झाबुआ मे कक्षा 1 से 6 वीं के लिए प्रवेश हेतु जवाहर नवोदय विद्यालय चयन प्रवेश परीक्षा – 2024 हेतु ऑनलाईन आवेदन पत्र 01 जुलाई, 2023 से 10 अगस्त, 2023 तक आमंत्रित किए जा रहे हैं। इसकी संभावित चयन परीक्षा 20 जनवरी, 2024, शनिवार है। आवेदन के लिए अभ्यर्थी की जन्मतिथि 01 मई, 2012 से 31 जुलाई, 2014 के मध्य (दोनों तिथियाँ शामिल होनी चाहिए)| इसके लिए अभ्यर्थी नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट www.navodaya.gov.in एवं जवाहर नवोदय विद्यालय झाबुआ-1 की वेबसाइट www.jnvjhabua1.org पर जाकर ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। अभ्यर्थी को कक्षा 3, 4 एवं (सत्र 2024-25) में झाबुआ जिले के इस विद्यालय की सीमा में आने वाले विकास खंडो रामा, राणापुर और झाबुआ के किसी सरकारी अथवा गैर सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालय में लगातार अध्ययनरत होना आवश्यक है| ऑनलाईन आवेदन हेतु आवश्यक प्रमाण-पत्र प्रोफार्मा जवाहर नवोदय विद्यालय की वेबसाइट www.jnvjhabua1.org से प्राप्त किया जा सकता है। प्राचार्य बीना भट्टाचार्य ने बताया कि इस वर्ष आवेदन करने का केवल एक ही चरण है। आवेदन करने से पूर्व विद्यार्थी एवं अभिभावक पात्रता की जांच अवश्य करें| आवेदन ऑनलाईन ही संबंधित अभ्यर्थी द्वारा किसी भी केंद्र से जाकर भर सकते है| आवेदन केवल ऑनलाईन ही स्वीकार किया जायेगा। अभ्यर्थी विस्तृत जानकारी हेतु या फॉर्म भरने से संबंधित सहायता हेतु 7458017825, 8630432504 और 7869862549 नंबर पर संपर्क कर सकते है।