झाबुआ

अब आवेदक को ई-गर्वनेस सुविधा उपलब्ध होने से रोजगार कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं

Published

on





झाबुआ 07 जुलाई, 2023। रोजगार पंजीयन हेतु पत्रिका दैनिक समाचार-पत्र में रोजगार पंजीयन के सम्बन्ध में प्रकाशित समाचार का खण्डन किया जाता है कि रोजगार संचालनालय के पोर्टल पर रोजगार पंजीयन/नवीनीकरण एवं प्रोफाईल अपडेशन की प्रक्रिया स्वयं आवेदक को ऑनलाईन कराना होता है इसके लिये अभ्यीर्थी को रोजगार पोर्टल पर स्वयं अपनी पासवर्ड आईडी क्रिएट करना होता है। ई-गर्वनेस सुविधा उपलब्धर होने से आवेदक को रोजगार कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं होती है।
संचालनालय के पोर्टल से जिलेवार पंजीयन का डाटा एक्से्स करने के लिए पृथक आईडी होती है| जिसका आवेदक के पंजीयन सम्बन्धीे प्रक्रिया के लिए कोई आवश्यकता नहीं होती है। रोजगार संचालनालय का पोर्टल एमपीएसईडीसी द्वारा संचालित किया जाता है।

Trending