झाबुआ

संविदा कर्मियों में उत्साह

अब संविदा कर्मी एवं उनके परिवारों की आर्थिक व सामाजिक स्थिती में भी सुधार होगा

Published

on






झाबुआ 07 जुलाई] 2023। प्रशांत शर्मा मध्यप्रदेश शासन के ग्रामीण विकास विभाग की योजना महात्मा गाँधी नरेगा में सहायक लेखा अधिकारी के पद पर कार्यरत है , साथ ही झाबुआ जिले के संयुक्त संघर्ष मंच के जिला अध्यक्ष भी है | मुख्यमंत्री द्वारा 4 जुलाई को संविदा कर्मियों का सम्मलेन आयोजित किया था, इस सम्मलेन में मुख्य मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अनेक घोषणाएं की, जो सभी संविदा कर्मचारियों के लिए बहुत ही हितकारी है| उन्होंने स्वास्थ्य बीमा, अवकाश, नियमित कर्मचारीयों के समान वेतन एवं साथ ही अन्य सुविधाए भी दी है| इसके लिए प्रशांत मुख्यमंत्री को हृदय से आभार व्यक्त करते है |

मुकेश सिंह चौहान जो की सामाजिक मनरेगा योजना के अंतर्गत ऑडिटर के पद पर जिला पंचायत झाबुआ में पदस्थ है | मुकेश बताते है 4 जुलाई को मुख्यमंत्री द्वारा संविदा अधिकारियो एवं कर्मचारियों की महापंचायत भोपोल में बुलाई गई थी | मुकेश स्वयं भी इस महापंचायत में शामिल हुए | मुख्यमंत्री द्वारा संविदा अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए जो घोषणाएं की है उनसे सभी संविदा कर्मचारी प्रभावित हुए हैं | मुख्य घोषणाओ में संविदा नवीनीकरण जो हर साल अनुबद्ध की समस्या थी उसे समाप्त किया, पेंशन योजना, अब संविदा कर्मचारियों को ग्रेच्युटी भी मिलेगी, साथ ही किसी संविदा अधिकरी कर्मचारी की मृत्यु के पश्चात् उनके परिवार को अनुकम्पा नियुक्ति भी दी जाएगी जो की सराहनीय है | इसी के साथ स्वास्थ्य बीमा के लिए 5 लाख रुपए की भी घोषणाएं की है | ये सभी घोषणाएं बहुत ही लाभदायी है |

संतोषी बघेल कहती है मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जो घोषणाएं की है की सभी संविदा कर्मचारियों को नियमित कर्मचारी के सामान ही वेतन दिया जाएगा | जेसे मातृत्व अवकाश, पेंशन, स्वास्थ्य बीमा आदि का लाभ मिलेगा |इनसे सभी संविदा कर्मचारी एवं उनके परिवार बहुत खुश है | पहले सभी संविदा कर्मचारियो के परिवार चिंतित थे की भविष्य में क्या होगा, किन्तु अब मुख्यामंत्री श्री चौहान की घोषणाओ से सभी प्रसन्न है |


मुकेश पिता रमेश पंवार खरगोन जिले के निवासी है जो कि झाबुआ जिले में जिला प्रबंधक मुल्यांकन एवं अनुश्रवण म.प्र. डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत संविदा कर्मचारी के रूप में कार्यरत है। उन्होने बहुत हर्ष व्यक्त करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने जो घोषणा की है, जिसमें सभी संविदा कर्मचारियों को स्थायी कर्मचारियों के समान वेतन दिया जाएगा। इसी के साथ-साथ समान रूप से स्वास्थ्य संबंधित, अवकाश, पेंशन, वेतन एवं अन्य लाभ जो नियमित कर्मचारियों को मिलते है, वे सभी लाभ संविदा कर्मचारियों के लिए भी लागू होगे। उम्मीद है कि ये सभी घोषणाएं लागू होने से जल्द ही लाभ मिलेगा। मुकेश कहते है मुख्यमंत्री की इन घोषणाओं से सभी के मन में उत्साह नजर आ रहा है। इससे सभी संविदा कर्मी एवं उनके परिवारों की आर्थिक व सामाजिक स्थिती में भी सुधार होगा। इसी के साथ मुकेश ने मुख्यमंत्री श्री चौहान को आभार व्यक्त किया।


जिला झाबुआ निवासी श्री तारसिंह बारिया नगरीय शासन अंतर्गत शहरी आजीविका मिशन में सीटी मिशन संविदा मैनेजर के पद पर कार्यरत है। तारसिंह बताते है कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने संविदा कर्मचारियों के लिए घोषणा की है। जिसमें नियमित कर्मचारियों की तरह अब संविदा कर्मचारियों को भी सभी सुविधाएं समान रूप से मिलेगी, जैसे वेतन, शासकीय अवकाश समान रूप से प्राप्त होगे। इससे सभी संविदा कर्मचारी काफी खुश एवं उत्साहित है। तारसिंह ने मुख्यमंत्री को बहुत-बहुत धन्यवाद व्यक्त किया।

Trending