आयुष्मान कार्ड का फायदा रतलाम जिले में सैकडों कमजोर आय वर्ग के व्यक्ति उठा रहे हैं। रतलाम जिले के ग्राम बोदिना के रहने वाले पवन मालवीय का घर जाते वक्त पशु की टक्कर लगने से हाथ फैक्चर हो गया था। मनीष की बहन कविता मालवीय ने बताया कि घटना के बाद परिवार के मन में आया कि पास में पैसा नहीं उपचार कैसे होगा, दूसरे ही पल याद आया कि घर में आयुष्मान कार्ड पड़ा है तो उनके मन की चिन्ताएं दूर हो गई।
पवन सडक पर पशु से टकरा जाने पर घायल हो गए थे और उनके हाथ में फ्रेक्चर हो गया था। डॉक्टर के पास गए तो ऑपरेशन करने का कहा गया अर्थाभाव में ऑपरेशन कराने में असमर्थ पवन के लिए आयुष्मान कार्ड काम आया। 5 वर्ष पूर्व उसके लिए शासन द्वारा बनाया गया आयुष्मान कार्ड पवन के लिए वरदान साबित हुआ। रतलाम के एक निजी चिकित्सालय में ऑपरेशन हुआ जहां लगभग 30 हजार रूपए ऑपरेशन में खर्च हुए, पवन के परिवार का एक भी रुपया खर्च नहीं हुआ, पूरा उपचार आयुष्मान कार्ड की वजह से निःशुल्क हुआ।
आयुष्मान कार्डधारक पवन के हाथ के ऑपरेशन का पूरा खर्च शासन ने उठाया। मुसीबत में काम आने वाली योजना के लिए पवन देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को हृदय से धन्यवाद देते है, उनका मोबाइल नंबर 7748883565 है।