मंत्री जी को दो लाख रुपए देने पड़ते हैं, तब जाकर कहीं ट्रांसफर होता है, लेकिन मेरे पास नहीं है, तो उसका ट्रांसफर कैसे करवाऊं, ये बात खुद पशुपालन अधिकारी कह रहे हैं, उनका एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें उनका चेहरा नहीं नजर आ रहा है, लेकिन उनकी आवाज और वे साफ नजर आ रहे हैं। आईये जानते हैं क्या है मामला
यह है वीडियो में – वायरल वीडियों के अनुसार एक व्यक्ति उनसे सवाल पूछता है कि क्या ट्रांसफर के लिए दो लाख रुपए देने पड़ते हैं तो अधिकारी का जवाब होता है कि देना पड़ता है लेकिन मेरे पास है ही नहीं तो उस कर्मचारी का ट्रांसफर मैं कैसे करवाऊं।
फिर पूछा कि आपसे मांग की, तो सामने से जवाब मिलता है कि हां, पशुपालन मंत्री ने… इसमें क्या है… जब हमारे ऊपर रिश्वत का आरोप लगा रहे हैं तो इन्हीं से पूछो.. इनकी सरकार में ये कौनसे दूध के धुले हैं… सब मरेंगे। इसकी चर्चा है।पिछले दिनों कलेक्टोरेट में आयोजित दिशा समिति की बैठक से पूर्व विभाग के वर्तमान और सेवानिवृत्त कार्मिकों के विभिन्न आरोपों के बीच भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह लुनेरा के सामने डॉ. जैन ने आरोप लगाया कि विभाग में ट्रांसफर के लिए मंत्री को दो लाख रुपए देने पड़ते हैं। बाद में मंत्री ने बयान दिया कि वे अधिकारी को जानते तक नहीं है। यह अलग बात है कि संबंधित अधिकारी पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई।
प्रस्ताव भेजा है
घटना वाले दिन ही पशु पालन अधिकारी के मामले में पूरी जानकारी देते हुए विभागीय कार्रवाई का प्रस्ताव शासन को भेजा है।
नरेंद्रकुमार सूर्यवंशी, कलेक्टर
कार्रवाई होगी
दिशा समिति की बैठक से पूर्व यह हंगामा हुआ था। उसी दिन कलेक्टर के साथ बैठकर विभागीय कार्रवाई का प्रस्ताव मुख्यमंत्री कार्यालय पहुंचा दिया है।
गुमानसिंह डामोर, सांसद
मंत्री बोले…
पहले भी अधिकारी माफी मांग चुका है। अब सख्त कार्रवाई करेंगे। मेरे पास कई बीघा जमीन है। मुझे पैसों का लालच नहीं है। आरोप गलत है।
प्रेमसिंह पटेल, पशुपालन मंत्री