RATLAM

प्राचीन श्री चारभुजानाथ मंदिर 15 लाख खर्च के बाद चमकने लगा, 13 माह में काम पूरा

Published

on

प्राचीन श्री चारभुजानाथ मंदिर 15 लाख खर्च के बाद चमकने लगा, 13 माह में काम पूरा

 रतलाम/बोदिना~~सैलाना से तीन किमी दूर स्थित ग्राम बोदिना में अति प्राचीन श्री चारभुजा नाथ मंदिर का मंदिर है। जो जर्जर हो चुका था। ग्रामीणों ने मिलकर जन सहयोग से जीर्णोद्धार कराया। इसमें 15 लाख रुपए खर्च किए गए। जीर्णोद्धार में 13 माह से अधिक का समय लगा।

श्री चारभुजा नाथ मंदिर का जीर्णोद्धार लगभग पूरा हो चुका है। फर्श का काम अभी शेष बचा है। 13 माह में भावगढ़ (मंदसौर) और सैलाना के ठेकेदार ने मिलकर इस मंदिर का जीर्णोद्धार किया। फर्श के काम में लगभग 2 लाख रुपए का खर्च आएगा। समिति के पास राशि नहीं होने के कारण सभी ने फर्श का काम राशि एकत्रित होने के बाद कराने का निर्णय लिया है। ग्राम बोदिना में स्थित श्री चारभुजा नाथ मंदिर में सालों से भगवान चारभुजा नाथ लोहे के शेड के नीचे विराजमान रहे। भगवान चारभुजा नाथ की मूर्ति कितनी पुरानी है इसका प्रमाण किसी के पास नहीं है। जन सहयोग से 1985 में इस मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया था। उसके बाद धीरे-धीरे मंदिर जर्जर होता गया। मंदिर समिति के पदाधिकारियों व ग्रामीणों ने मिलकर मंदिर का जीर्णोद्धार करने का निर्णय लगभग दो साल पहले लिया था। इसके बाद योजना बनाकर राशि एकत्रित की। मंदिर में विराजित भगवान चारभुजा नाथ जी एवं मंदिर में रंगाई-पुताई हो चुकी है।लोहे के शेड के नीचे विराजित थे भगवान( दैनिक भास्कर से साभार)

Trending