भतीजे की मौत पर जादू-टोना का आरोप लगा तो महिला ने खाया जहर, मौत
चार आरोपितों के खिलाफ प्रकरण दर्ज, तलाश जारी।
रतलाम (दैनिक नई दुनिया से साभार)। ग्रामीण क्षेत्रों में अंधविश्वास के चलते एक महिला को अपनी जान गंवाना पड़ी। लकवा होने के बाद महिला के भतीजे की मौत हो गई थी। इसके लिए भतीजे के स्वजन ने महिला पर जादू-टोना कराने का आरोप लगाकर उसे प्रताड़ित किया था। इससे आहत होकर उसने जहर खाकर जान दे दी थी।पुलिस के अनुसार 35 वर्षीय पारुबाई पत्नी मानसिंह चरपोटा निवासी ग्राम अचलपुरा ने गत 25 जून को सुबह जहर खा लिया था। ग्राम पिपलौदा में प्राथमिक उपचार के बाद उसे रतलाम के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई थी।जांच के दौरान उसके पति मानसिंह, ससुर केशुराम चरपोटा, भाई किशनलाल एवं भाई तोलीबाई के बयान लिए तो उन्होंने बताया कि पारूबाई के ससुर के बड़े भाई कमजी का पोता शांतिलाल पुत्र धारजी करीब छह माह से लकवे से पीड़ित था। स्वजन पारूबाई पर शंका करते थे कि उसने शांतिलाल पर जादू-टोना किया है।
घर के सामने जाकर धमकाया था
गत 24 जून को शांतिलाल की मौत हो गई। इस पर आरोपित कमजी व उसके पुत्र धारजी, सुखराम आदि ने पारूबाई के घर के सामने जाकर 24 जून की रात से 25 जून की सुबह तक गाली-गलौज कर आरोप लगाते रहे थे कि पारूबाई के कारण ही शांतिलाल की मौत हुई है, उसे घर में नहीं रहने देंगे।इससे घबरा कर पारूबाई ने जहर खा लिया था। पुलिस के अनुसार जांच के बाद आरोपित कमजी पुत्र कमजी पुत्र गब्बाजी चरपोटा, उसके पुत्र धारजी व सुखराम सहित चार आरोपितों के खिलाफ भादंवि की धारा 306 में प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है।