झाबुआ

अंडर-15 :-एक दिवसीय रात्रिकालीन प्लास्टिक बाल क्रिकेट प्रतियोगिता 9 जुलाई को

Published

on

झाबुआ–झाबुआ को हर भरा करने के उद्देश्य से अनेक संगठन कार्य कर रहे है लेकिन अब नन्हे बच्चे भी सभी को दिशा दिखाने में कही किसी से पीछे नही है 15 साल से भी कम उम्र के बच्चों ने खेल ही खेल में इस वर्षाकाल के दौरान पौधे लगाने का संकल्प लेकर ना केवल एक अनुकरणीय पहल की है बल्की समाज को भी साफ संदेश देने का प्रयास किया है कि सेवा की कोई भी उम्र नही होती है । इन बच्चों का ना तो कोई संगठन है,और ना ही यह एक स्कूल ,एक मोहल्ले के साथी है

जी हाँ हम बात कर रहे है उन्ही नन्हे 15 वर्ष से भी कम उम्र के बच्चों की , जिन्होंने पर्यावरण का अलख जगाने का प्रयास क्रिकेट प्रतियोगिता के माध्यम से किया है इस आयोजन से जो भी राशि एकत्रित होगी उसका उपयोग पौधा रोपण में किया जाएगा । यह पूरा आयोजन 9 जुलाई को साय 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक स्थानीय अम्बा पैलेस पर किया जाएगा । इस एक दिवसीय रात्रिकालीन प्लास्टिक बाल क्रिकेट प्रतियोगिता को लेकर सम्पूर्ण तैयारियां पूरी कर ली गयी है । इस प्रतियोगिता का आयोजन कर रहे नन्हे बालक मेहुल सिंह राठौर मोंटी एवम अथर्व कुशवाह ने बताया झाबुआ शहर के विभिन्न समाजों के 60 बच्चे इस आयोजन में भाग ले रहे है । कुल 12 टीमे बनाई गई है और सभी टीमों में 5-5 खिलाड़ियों को ही शामिल किया गया है सभी के आधार कार्ड या अंकसूची की जांच करके ही टीमो में खिलाया जाएगा । 5-5 ओवरों की इस प्रतियोगिता में एक खिलाड़ी केवल एक मैच में अधिकतम 2-2 ओवर ही कर पायेंगे । देव चौहान व हर्ष कुशवाह ने बताया कि इस एक दिवसीय आयोजन में मोंटी इलेवन, मेंडिस हीरो, नॉनस्टॉप वन,भोला राइडर्स,अली शेख,चिंटू इलेवन,अवि हीरो 12,गौरव राइड्स,हिमांशु इलेवन, अमन इंडियन, बाग पथ,लाला इलेवन, जीन्स क्लब एवम गोरव किंग सहित कुल 12 टीमे भाग ले रही है । पूरा आयोजन 9 जुलाई को साय 6 बजे शुरू होकर रात्रि 10 बजे फाइनल के साथ संपन्न होगा मेहुल उर्फ मोंटी राठौर, हर्ष कुशवाह,अथर्व कुशवाह,देव चौहान, साई वर्मा,हृदयांश बारिया,फरदीन शेख,अरशद शेख,गौरव सतोगिया,एवम तिलक वर्मा ने इस आयोजन के पूर्व बेट-बाल को साथ लेकर पौधा रोपण की शपथ लेकर सभी को पर्यावरण के लिए जागरूक करने का संकल्प भी लिया है । 9 जुलाई को प्रतियोगिता के प्रारंभ में सभी 60 नन्हे खिलाड़ियों को भी पौधा रोपण की शपथ दिलाई जाएगी ।वैसे तो खेल संबंधित शहर में अनेको आयोजन होते है लेकिन पर्यावरण जागरूकता के लिए किया जा रहा नन्हे बच्चों का यह आयोजन हरियाली क्रांति के लिए मिल का पत्थर साबित होगा एवम सभी को प्रेरणा भी मिलेगी

Trending