RATLAM

नवागत सिविल सर्जन डॉ. एम.एस. सागर ने जिला चिकित्‍सालय का निरीक्षण किया

Published

on

नवागत सिविल सर्जन डॉ. एम.एस. सागर ने जिला चिकित्‍सालय का निरीक्षण किया

रतलाम / नवागत सिविल सर्जन डॉ. एम.एस. सागर ने सिविल सर्जन पद का पदभार ग्रहण किया। कार्य के पहले दिन उन्‍होने जिला चिकित्‍सालय के मातृ एवं शिशु रोग चिकित्‍सा इकाई, बाल चिकित्‍सालय,पोषण पुनर्वास केंद्र,  नवजात शिशु गहन चिकित्‍स ईकाई एवं वार्डो का भ्रमण कर आवश्‍यक दिशा निर्देश दिए।

उन्‍होने सभी चिकित्‍सक एवं स्‍टॉफ को कर्तव्‍य स्‍थल पर निर्धारित समय पर निर्धारित गणवेश में उपस्थित रहने एवं आमजन को संवेदनशीलतापूर्वक चिकित्‍सा सेवाऐंप्रदान करने के निर्देश दिए। डॉ. सागर ने ओपीडी में परेशान हो रहे वृद्व मरीज को एमरजेंसी में उपस्थित चिकित्‍सकों के माध्‍यम से उपचार सेवाऐं उपलब्‍ध कराई। नवागत सिविल सर्जन ने वार्ड में भर्ती मरीजों से उनकी कुशलक्षेम पूछी तथा चिकित्‍सा सेवाओं के बारे में संज्ञान लिया। स्‍टोर शाखा का भ्रमण कर सभी आवश्‍यक दवाईयां उपलब्‍ध कराने के निर्देश दिए। कक्ष क्रमांक 3 में समस्‍त चिकित्‍सकों, मेटरन, नर्सिंग स्‍टॉफ की बैठक लेकर चिकित्‍सा सेवाओं के संबंध में विस्‍तार से निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान आर.एम.ओ. डॉ. प्रणव मोदी एवं विभिन्‍नचिकित्‍सक तथा कर्मचारी आदि उपस्थित रहें।

Trending