RATLAM

नल जल योजना के कार्यो को लेकर ग्रामवासियों में हर्ष

Published

on

नल जल योजना के कार्यो को लेकर ग्रामवासियों में हर्ष

रतलाम / जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्राम मोरदा में चल रहे नल जल योजना के कार्यो को लेकर ग्रामवासियों में हर्ष व्याप्त है। रतलाम जिले में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा कराए जा रहे जल जीवन मिशन के कार्यों के निरीक्षण के दौरान पीएचई विभाग के जिला जल सलाहकार श्री आनंद व्यास एवं टीपीआई के श्री अंकुर शर्मा ने ग्राम मोरदा में योजना के कार्यों के निरीक्षण उपरांत गांव में स्थित भेरू जी के मंदिर पर ग्रामवासियों के साथ जल चौपाल का आयोजन किया।

जल चौपाल में ग्रामवासियों से योजना के संबंध में चर्चा की गई एवं वर्तमान जल व्यवस्थाओं के बारे में पूछा गया। लोगों ने बताया कि यहां पानी की बहुत समस्या है। सालों पहले भेरुजी मंदिर के पास बनी बावड़ी से पूरा गांव पानी भरता था किंतु धीरे-धीरे जलस्तर नीचे जाने की वजह से बावड़ी में अब पानी नहीं रहता है और इसी वजह से गर्मी  में हैंडपंप में भी पानी नहीं मिलता है। इसलिए गांव में लगे चालू नलकूप में मोटर के माध्यम से अलग-अलग पाइप छत के ऊपर से एवं झाड़ो के  सहारे दूर घरों तक पहुंचे हैं। नल जल योजना का कार्य तेज गति से चल रहा है। जल्दी ही गाँव के लोगो को घर पर ही घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से पर्याप्त मात्रा में पानी मिलने लगेगा। यही सोचकर ग्रामवासियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है।

जिला सलाहकार श्री आनंद व्यास ने बताया कि कार्यपालन यंत्री श्री पी.के. गोगादे के निर्देशन में गांव में नल जल योजना का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है और कई कार्य पूर्ण हो चुके है। उपयंत्री श्री अर्पित चत्तर ने बताया कि 1 करोड़ राशि से बन रही योजना से गांव में कई  किलोमीटर पाइप लाइन बिछाकर एवं 345  नल कनेक्शन से शत-प्रतिशत घरों को जोड़ा जा रहा है । 75 हजार लीटर की उच्च स्तरीय टंकी एवं  20 हजार लीटर का सम्पवेल व कई वाल लगाकर योजना तेयार हो रही है। लगभग दो माह में जल वितरण का कार्य चालू हो जायेगा। ग्राम चौपाल में श्री भेरुलाल पटेल, श्री गंगाराम, मानसिंह गुर्जर, श्री पणाजी जाट, श्री राजगीर गोस्वामी,श्री बाबूलाल चौधरी, श्री भरत कीर, श्री अशोक पुरी तथा ग्रामवासी उपस्थित थे।

Trending