RATLAM

प्रथम सावन सोमवार को 1 हजार श्रद्धालुओं को 12 बसों से उज्जैन महाकालेश्वर की कराई जाएगी यात्रा – 108 जगह के जल से महाकाल का किया जायेगा अभिषेक

Published

on

प्रथम सावन सोमवार को 1 हजार श्रद्धालुओं को 12 बसों से उज्जैन महाकालेश्वर की कराई जाएगी यात्रा
– 108 जगह के जल से महाकाल का किया जायेगा अभिषे
रतलाम। सावन एवं अधिक मास में रतलाम जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष प्रकाश प्रभु राठौड़ परिवार द्वारा शहर में पहली बार उज्जैन महाकालेश्वर यात्रा शहरवासियों को निशुल्क कराई जा रही है। पहली यात्रा सावन के प्रथम सोमवार 10 जुलाई को मां बगलामुखी शक्तिपीठ (खाचरौद) के पीठाधीश्वर पूज्य श्रीश्री कृष्णानंदजी महाराज के आतिथ्य में रवाना होगी। प्रथम सावन सोमवार को निकलने वाली यात्रा में 1 हजार श्रद्धालु शामिल होंगे। श्रद्धालुओं को 12 बसों से ले जाया जाएगा। साथ ही 40 से अधिक चार पहिया वाहन भी शामिल रहेंगे। श्रद्धालुओं को बाबा महाकाल के दर्शन के साथ ही शाही सवारी के दर्शन कराएं जाएंगे।
राठौड़ परिवार के प्रकाश प्रभु राठौड़ ने बताया कि सर्वधर्म सद्भाव, सनातन धर्म की अलख जगाने एवं बाबा महाकाल के दर्शन कर रतलाम जिले के लिए सामुहिक रूप से महाकाल बाबा से प्रार्थना की जाएगी रतलाम में सभी सुखी हो सभी रोग मुक्त रहे सभी का जीवन मंगलमय बने और कोई भी दु:ख का भागीदार न बने। अच्छी बारिश हो सभी का कल्याण हो यही प्रार्थना बाबा महाकाल से की जायेगी। प्रत्येक सावन सोमवार को निकलने वाली यात्रा में 108 जगह के जल से महाकाल का अभिषेक सामुहिक रूप से आठों सोमवार को किया जायेगा। यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को गंगाजल एवं अभिमंत्रित रूद्राक्ष नि:शुुल्क वितरण किये जायेंगे। प्रत्येक बस श्रद्धालुओं को पुजन सामग्री फूल, बेल पत्र नि:शुल्क उपलब्ध कराये जायेगें। महाकाल की नगरी में भजन संध्या का भी आयोजन कर देश, प्रदेश एवं रतलाम शहर के लिए खुशहाली की कामना की जायेगी।
यात्रा में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना आए इसके लिए स्वास्थ्य टीम के साथ ही अलग-अलग बसों में सेवक रहेंगे। यात्रा शास्त्री नगर सिविक सेंटर स्थित श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पर पुजा अर्चना व श्री काशी विश्वनाथ महादेव का अभिषेक कर रतलाम से प्रात: 7 बजे उज्जैन महाकालेश्वर के लिए प्रस्थान करेगी। यात्रा बसों एवं चार पहिया वाहनों से प्रारंभ होकर पहले शहर में भ्रमण करेगी। यात्रा में सबसे आगे भगवान भोलेनाथ की विशाल मूर्ति रहेगी। ढोल-ढमाकों व भजनों के साथ यात्रा काशी विश्वनाथ मंदिर से प्रारंभ होकर शास्त्री नगर मेन रोड, पावरहाउस रोड, सैलाना बस स्टैंड, राम मंदिर, कस्तूरबा नगर, 80 फीट रोड, अलकापुरी चौराहा से पुन: राम मंदिर होते हुए शहर सराय, धानमंडी, हरदेवलाल पीपली, तोपखाना, चांदनी चौक, चौमुखीपुल, गणेश देवरी, डालूमोदी बाजार, पैलेस रोड, नगर निगम तिराहा, कॉलेज रोड, न्यू रोड, दो बत्ती, स्टेशन रोड, दिलबहार चौराहा, महू रोड बस स्टैंड, सालाखेड़ी से होकर उज्जैन के लिए रवाना होगी।
श्री राठौड़ ने बताया कि उज्जैन महाकाल दर्शन के लिए यात्रा सावन एंव अधिक मास के प्रत्येक सोमवार को निकाली जाएगी। यह यात्राएं 10 जुलाई, 17 जुलाई, 24 जुलाई, 31 जुलाई, 7 अगस्त, 14 अगस्त, 21 अगस्त एवं 28 अगस्त 2023 को निकाली जाएगी। श्री राठौड़ ने बताया कि हमारा परिवार सौभाग्यशाली है कि हमें बाबा महाकाल के माध्यम से शहरवासियों को यात्रा कराने का अवसर मिला है। यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए स्वल्पाहार, फलाहार व सात्विक भोजन की व्यवस्था भी नि:शुल्क रहेगी। यात्रा में सर्वधर्म समाज, सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक संगठन आमंत्रित है।

Trending