रतलाम में नशे के कारोबार पर कार्रवाई शुरू:पुलिस अधीक्षक के सख्त निर्देशों के बाद एक्शन में पुलिस थाने, ब्राउन शुगर और गांजे के साथ 4 गिरफ्तार
रतलाम~~रतलाम शहर में नशे के अवैध कारोबार को लेकर जनाक्रोश के बाद अब रतलाम पुलिस एक्शन में नजर आ रही है। पुलिस अधीक्षक रतलाम सिद्धार्थ बहुगुणा ने सभी थाना प्रभारी और बीट प्रभारियों को कार्रवाई के सख्त निर्देश जारी किए थे। इसके बाद अब दीनदयाल नगर थाना और स्टेशन रोड थाना पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दीनदयाल नगर थाना पुलिस ने ईश्वर नगर क्षेत्र में 1 किलो से अधिक गांजे के साथ हेमंत, मंदीप और सुरेश खटीक नाम के तीन आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा है। वहीं, स्टेशन रोड थाना पुलिस ने ऊकाला रोड क्षेत्र से आरोपी साजिद उर्फ सज्जू को गिरफ्तार कर 27 हजार मूल्य की 18 ग्राम ब्राउन शुगर जप्त की है। वहीं, आरोपी साजिद को ब्राउन शुगर देने वाले आरोपियों शकील उर्फ मोतु और जफर मेवाती की तलाश में जुटी हुई है।
दरअसल रतलाम पुलिस की मादक पदार्थों की तस्करी पर यह कार्रवाई तब सामने आई है जब शहर की जनता ने सड़क पर उतर कर नशे के कारोबार का विरोध करना शुरू किया। पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों और बीट प्रभारियों को नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के सख्त निर्देश दिए। जिसके बाद खासकर रतलाम शहर के थाना पुलिस एक्टिव मोड में नजर आ रही है और मादक पदार्थों के मामलों में रतलाम शहर में कार्रवाई देखने को मिली है। 1 दिन पूर्व माणक चौक थाना पुलिस ने भी डोडा चुरा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई की थी जिसके बाद अब दीनदयाल नगर और स्टेशन रोड थाना पुलिस की कार्रवाई भी देखने को मिली है।(दैनिक भास्कर से साभार)