झाबुआ – । जिला प्रशासन झाबुआ के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा एन.आर.एल.एम.हॉल झाबुआ में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना 2023 अंतर्गत द्वितीय किश्त अंतरण व लाडली बहना सेना के सदस्य के शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा एवं मुख्य अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर से वर्चुअली जुड़े। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सिंगल क्लिक के माध्यम से लाडली बहना योजना की द्वितीय किश्त का अंतरण किया व लाडली सेना की बहनों को लाडली सेना की शपथ दिलाई। प्रदेश में कुल 1.25 करोड़ महिलाओ को 1209.62 करोड़ रुपए मासिक सहायता राशी का आधार अनेब्ल्ड पेमेंट प्रणाली के माध्यम से अंतरण किया गया। सभी के द्वारा मुख्यमंत्री श्री चौहान के उदबोधन को उत्साह पूर्वक सुना व देखा गया। लाडली बहनों द्वारा अपने विचार व्यक्त किए गए। महिलाओ द्वारा लाडली बहना गीत प्रस्तुत किया गया। साथ ही नशा मुक्त गीत प्रस्तुत कर नशा ना करने के लिए लोगो को जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि श्रीमती चंचल डामोर, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती कविता सिंगार, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री जाकिर, महिला एवं बाल विकास अधिकारी राधू बघेल, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती आशा परमार, तहसीलदार झाबुआ आशीष राठौर एवं बड़ी संख्या में लाडली बहने उपस्थित रही।