मुख्यमंत्री श्री चौहान ने लाडली बहनों के बैंक खातों में दूसरी किस्त की राशि अंतरित की रतलाम जिले की 2 लाख 42 हजार बहनों के खातों में पहुंची 23 करोड़ 23 लाख 57 हजार रुपए की राशि
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने लाडली बहनों के बैंक खातों में दूसरी किस्त की राशि अंतरित की
रतलाम जिले की 2 लाख 42 हजार बहनों के खातों में पहुंची
23 करोड़ 23 लाख 57 हजार रुपए की राशि
रतलाम 10 जुलाई 2023/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा इंदौर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश की लाडली बहनों के बैंक खातों में लाडली बहना योजना की लाभ राशि अंतरित की गई। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत रतलाम जिले की 2 लाख 42 हजार 11 बहनों के बैंक खातों में 23 करोड़ 23 लाख 57 हजार रुपए राशि अंतरित की गई।
इस दौरान जिले मुख्यालय के अलावा ग्राम स्तर पर कार्यक्रम आयोजित हुए। शहरी वाडो में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। रतलाम में अलकापुरी कम्युनिटी हाल में कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान विधायक रतलाम शहर श्री चैतन्य काश्यप, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई शंभू लाल चंद्रवंशी, महापौर श्री प्रहलाद पटेल, श्री राजेंद्र सिंह लुनेरा, श्री प्रदीप उपाध्याय, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जमुना भिड़े आदि कार्यक्रमों में उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के उद्बोधन का सीधा प्रसारण देखा सुना गया।
इस दौरान शहर विधायक श्री चैतन्य काश्यप रतलाम शहर में, ग्रामीण विधायक श्री दिलीप मकवाना ग्राम मऊ में, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई शभू लाल चंद्रवंशी ग्राम ललियाना में कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जमुना भिड़े ग्राम सरसी तथा ललियाना में कार्यक्रम में उपस्थित रही।
इस दौरान जिलेभर में लाडली बहना सेना में शामिल बहनों द्वारा शपथ ली गई कि अपने क्षेत्र की बहनों के कल्याण के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी देने और जागरूकता बढ़ाने का काम करूंगी। अपने क्षेत्र की बहनों को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक मिले, इस काम में हरसंभव सहयोग करूंगी। बहनों की अपने परिवार के सदस्य की तरह चिंता करूंगी और उन्हें अपने पैरों पर खड़े होने में पूरी मदद करूंगी। मैं नशा मुक्ति, पेड़ लगाने, बिजली बचाने, साफ-सफाई, बेटी बचाने, बेटी पढ़ाने और पानी बचाने जैसे सामाजिक सुधार के अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लूंगी।