आरोपी को आज गिरफ्तार करने के बाद जिला सत्र न्यायालय ने जेल भेज दिया
झाबुआ–(जनसमाचार डेस्क से )आदिवासी अंचल झाबुआ जिला मुख्यालय पर बीते रविवार को झाबुआ एसडीएम सुनील कुमार झा क्षेत्र के छात्रावास दौरे पर गए थे। बालिका छात्रावास के कक्ष क्रमांक 5 की अलग अलग बालिकाओ ने उन पर गलत नियत के चलते छूने तथा अश्लील बातें करने काआरोप लगाया। सोमवार को पीड़िताओं द्वारा झाबुआ एसडीएम के खिलाफ छेड़खानी और अश्लील बातें करने की एफआईआर दर्ज करवाई थी। किया निलंबित एसडीएम को…. जिसके बाद कलेक्टर के प्रतिवेदन पर सोमवार देर रात कमिश्नर पवन शर्मा ने सुनिल कुमार झा को सस्पैंड कर उनका जिला मुख्यालय बुराहनपुर कर दिया है।
आरोपी को जेल भेज दिया गया…. मामले की गंभीरता और शुरूआती जांच के बाद पुलिस ने आईपीसी की धारा 354,354A, पास्को , लेंगिग अपराध अधिनियम, एसटी -एससी एक्ट नाबालिक लेंगिग के साथ विभिन्न धाराओं मे मामला दर्ज कर आज मंगलवार प्रातः 11 बजे आरोपी सुनील झा को गिरफ्तार कर जिला सत्र न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। न्यायालय द्वारा आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। सूत्रों से प्राप्त जानकारी नुसार आरोपी द्वारा जमानत की अर्जी कल दाखिल की जाएगी।