RATLAM

रतलाम के मदरसे में सबक याद नहीं करने पर मौलाना ने बेरहमी से बालक को पीटा, वीडियो वायरल

Published

on

रतलाम के मदरसे में सबक याद नहीं करने पर मौलाना ने बेरहमी से बालक को पीटा, वीडियो वायरल

रतलाम । शहर के विरियाखेड़ी स्थित एक मदरसे में हाफिज (शिक्षक) द्वारा छात्र को सबक नहीं सुनाने पर बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। स्वजन ने मदरसे पर पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। इसका वीडियो भी बहुप्रसारित हो गया। औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने आरोपित हाफिज तौफिक खान उर्फ तौसिफ खान के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार मंदसौर जिले के दस वर्षीय बालक को उसके स्वजन ने पढ़ने के लिए विरियाखेड़ी स्थित गौसिया गरीब नवाज कमेटी के मदरसा में भर्ती कराया था। कुछ दिन पहले आरोपित हाफिज तौफिक उर्फ तौसिफ खान निवासी ग्राम सेजावता तहसील बड़नगर (उज्जैन) ने उक्त बालक की प्लास्टिक पाइप से बेरहमी से पिटाई कर दी। इससे उसकी पीठ व शरीर के अन्य हिस्सों में मार के लाल निशान पड़ गए।सूचना पर बालक के स्वजन मदरसे पहुंचे और रोष जाहिर किया। मामला संज्ञान में आने पर मदरसा प्रबंधक ने हाफिज को नौकरी से निकाल दिया। पुलिस के अनुसार आरोपित तौसिफ खान के खिलाफ भादंवि की धारा 323, 294 व किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम 2015 की धारा 75 के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही है।(Dainik Nai Duniya se Sabhaar)

Trending