झाबुआ

स्वर्गीय हिन्दू वीर की पहली पुण्य तिथि निकट

Published

on

विख्यात आदिवासी समाज सुधारक संत स्व.श्री खूमसिंह जी महाराज की प्रथम पुण्य तिथि 3 फरवरी 2020 के निमित्त जिले भर में निवेदन यात्रा स्वरूप” संत कीर्तन यात्रा” निकाली जाएंगी, एवं स्वर्गीय महाराज द्वारा किए गए कार्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया जाएगा।उनके द्वारा नशा मुक्त आदिवासी समाज, दहेज बंदी, अपराध मुक्त समाज, शिक्षा एवम् स्वास्थ्य,धर्मांतरण का समूल नाश व घर वापसी जैसे अविस्मरणीय कार्य किए गए।

स्वर्गीय संत श्री, की प्रथम पुण्यतिथि की निवेदन यात्रा स्वरूप झाबुआ व थांदला में संत कीर्तन यात्रा का आयोजन किया गया इसी श्रृंखला में मेघनगर,कल्याणपुरा आदि जिले के सभी प्रखंडों में ऐसी यात्राएं निकाली जाएंगी।

यात्रा में मुख्य रूप से:

विहिप धर्म प्रसार प्रमुख पूज्य कमल जी महाराज,

विभाग संगठन मंत्री दीपक जी मकवाना,

धर्म प्रसार प्रांत प्रमुख उमेश जी पाराशर,

जिलाअध्यक्ष जोगा जी सिंगाड,

मंत्री राजू निनामा,

फौजी प्रेम सिंह डावर, सहित

विहिप झाबुआ जिले से:

अंतिम जी शर्मा ,

राज जी सोलंकी,

विभाग संयोजक लाखन जी जादौन,

बजरंग जिला संयोजक राहुल डामोर,

पूर्णकालिक तोलिया जी मेडा,मोहन भाबॉर एवम्

नगर अध्यक्ष हिमांशु त्रिवेदी

समेत हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए।

Trending