अलीराजपुर

आलीराजपुर – जिले के जनसेवक कलेक्टर राघवेंद्र सिंह का स्थानांतरण आगर मालवा हो जाने पर राजपूत समाज सदस्यों ने श्री सिंह के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो ।

आलीराजपुर – जिले के कलेक्टर राघवेंद्र सिंह का स्थानांतरण आगर मालवा हो जाने पर राजपूत समाज सदस्यों ने कलेक्टर राघवेंद्र सिंह के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया, कलेक्टर राघवेंद्र सिंह के साथ ही पुलिस अधीक्षक हंसराज सिंह, जिला पंचायत सीईओ अभिषेक चौधरी उपस्थित रहे राजपूत समाज के द्वारा सम्मान कार्यक्रम संस्कार धाम वाटिका में आयोजित किया गया, जहां पर बड़ी संख्या में राजपूत समाज के समाज सदस्यगण उपस्थित रहे, अतिथियों का सर्वप्रथम राजपूती साफा पहनाकर समाज जन ने स्वागत किया साथ ही समाज के सदस्यों के द्वारा पुष्प माला पहना कर भी कलेक्टर साहब के अलावा अन्य अतिथियों का स्वागत किया गया, राजपूत समाज के प्रभारी अध्यक्ष रिंकेश तवर एवं सृष्टि मंडल के अध्यक्ष एडवोकेट रमण सोलंकी ने कलेक्टर साहब को बताता की संस्कारधाम वाटिका में 36 प्रकार के ओषधीय पौधे है, जो कई बीमारी में उपयोगी है, साथ ही कहा की सरल एवं सौम्य स्वभाव के धनी है कलेक्टर राघवेंद्र सिंह इनके कार्यकाल के दौरान इन्होंने सभी की हेल्प की है सहयोग किया है और एक अमिट छाप इस अलीराजपुर जिले में कलेक्टर राघवेंद्र सिंह जी ने छोड़ी है इनके कार्यकाल को कोई नहीं भूल सकता है नहीं भुला जा सकता है जन हितेषी कार्य अधिक किए गए हैं, जिले में कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने कई कार्य किए जिससे मध्य प्रदेश में जिला कई योजनाओं में प्रथम आया है, पुलिस अधीक्षक हंस राज सिंह एवं जिला पंचायत सीओ अभिषेक चौधरी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कलेक्टर साहब के साथ में काम कर बहुत कुछ सीखने को मिला है इनके द्वारा दिया गया अनुभव हमें आगामी दिनों में इस क्षेत्र में इस जिले में काम करने में बहुत उपयोगी साबित होगा कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस जिले में काम करने के लिए बहुत कुछ है, बहुत संभावना है, कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने साथ ही कहा कि राजपूत समाज जनो ने यह बहुत ही अच्छा गार्डन डेवलप किया है, यह कई ओषधीय पौधे भी है जो की गुणकारी है, क्योंकि मैंने यह पूर्व में आकर देखा है और सुना है कि राजपूत समाज के जो वरिष्ठ हैं, युवा हैं, महिलाएं सभी लोग इस गार्डन में सुबह-शाम आते हैं घूमने के लिए आते है, औषधि पौधों का उपयोग करते हैं, इस गार्डन में आकर अपना पल लगता है, में आभारी हु जो मुझे इतना सम्मान दिया।पत्रकार राकेश चौहान एवं ॐ शांति परिवार के सदस्य अरुण गहलोत के द्वारा कलेक्टर राघवेंद्र जी को मोमेंटो भेट किया गया, कार्यक्रम के अंत में पत्रकार यतेंद्र सोलंकी ने अतिथियों सहित सभी का आभार माना संचालन संस्कार धाम वाटिका के अध्यक्ष नरेश वाघेला और योगेश सोलंकी द्वारा किया गया ।

Trending