RATLAM

बारिश के बाद बहने लगे सैलाना के झरने:सैलाना के प्रसिद्ध केदारेश्वर के झरनों ने बढ़ाया प्राकृतिक सौंदर्य , सैलाना क्षेत्र में तेज बारिश के बाद झरनों का बहाव हुआ तेज रतलाम

Published

on

 

बारिश के बाद बहने लगे सैलाना के झरने:सैलाना के प्रसिद्ध केदारेश्वर के झरनों ने बढ़ाया प्राकृतिक सौंदर्य , सैलाना क्षेत्र में तेज बारिश के बाद झरनों का बहाव हुआ तेज

रतलाम—-पूरे प्रदेश के साथ रतलाम में भी तेज बारिश का दौर जारी है। ऐसे में सैलाना स्थित बाबा केदारेश्वर महादेव का झरना अपने पूरे वेग से बह निकला है। वहीं,बांसवाड़ा रोड स्थित कल्याण केदारेश्वर का झरना भी अब पूरे उफान पर बहने लगा है । बारिश के बाद सावन के पावन महीने में प्रकृति बाबा केदारेश्वर महादेव के पांव पखारने पहुंची है। आडवानिया स्थित केदारेश्वर मंदिर में झरने का प्रवाह इतना तेज था कि मंदिर ही जलमग्न हो गया। तेज प्रवाह पर बह रहे झरने को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग भी केदारेश्वर पहुंचे हैं।दरअसल सैलाना के केदारेश्वर महादेव और कल्याण केदारेश्वर स्थित दोनों प्रमुख झरने बारिश के मौसम में अपनी प्राकृतिक छटा बिखेरते हैं। सैलाना के पास पहाड़ियों के बीच स्थित दोनों मंदिरों पर बरसात के मौसम में झरनों के पानी से प्राकृतिक जलाभिषेक होता है। यह झरने बाबा केदारेश्वर महादेव के मंदिर के ऊपर से पूरे वेग से मंदिर के ऊपर से गिरते हैं। सैलाना क्षेत्र में मंगलवार को हुई जोरदार बारिश के बाद पहले आडवाणीया स्थित केदारेश्वर मंदिर का झरना बहना शुरू हो गया जिसके बाद कल्याण केदारेश्वर स्थित झरना भी बहने लगा है। जिसकी सुंदर तस्वीरें और वीडियो भी सामने आए हैं। केदारेश्वर स्थित झरनों को देखने के लिए अब बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं।(Dainik Bhaskar se Sabhaar)

Trending