RATLAM

रतलाम जिले में वर्षा का आंकड़ा 12 इंच:जिले में पिछले वर्ष की तुलना में साढ़े चार इंच अधिक बारिश, झमाझम बारिश से आंकड़ा 11 इंच के पार रतलाम

Published

on

रतलाम जिले में वर्षा का आंकड़ा 12 इंच:जिले में पिछले वर्ष की तुलना में साढ़े चार इंच अधिक बारिश, झमाझम बारिश से आंकड़ा 11 इंच के पार

रतलाम—-रतलाम जिले में रुक-रुक कर जारी बारिश के दौर से जिले में बारिश का आंकड़ा 12 इंच के पार पहुंच चुका है। जिले में बीती रात करीब 1 इंच बारिश दर्ज की गई है । जिले में बारिश का आंकड़ा गत वर्ष की तुलना में करीब साढ़े 4 इंच अधिक है। जिले के जावरा ब्लॉक में सर्वाधिक 18 इंच बारिश दर्ज की गई है।वहीं , ताल और रावटी ब्लॉक में सबसे कम 7.5 इंच और पिपलोदा में 9 इंच बारिश हुई है।

जिले के विकास खंडों में हुई बारिश

रतलाम जिले में अब तक कुल 12 इंच बारिश दर्ज की गई है। जिले के आलोट में 6.5 इंच, ताल में 7 इंच, जावरा में 18 ,पिपलोदा में 7.5 ,बाजना में 12 ,रावटी में 7.5 और सैलाना में 13.5 इंच वर्षा दर्ज की गई है।(Dainik Bhaskar se Sabhaar)

Trending