RATLAM

जानलेवा हमले का मामला:देशद्रोही संगठन सूफा के सरगना सहित तीन को 10-10 और एक को तीन साल की सजा

Published

on

जानलेवा हमले का मामला:देशद्रोही संगठन सूफा के सरगना सहित तीन को 10-10 और एक को तीन साल की सजा

रतलाम—–देशद्रोही संगठन सूफा के सरगना असजद उर्फ अज्जत खान, समीर उर्फ राजा खान और रिजवान को कोर्ट ने 10 साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। इसके अलावा शाहिद खान को तीन साल की सजा दी गई है। यह फैसला हिंदू जागरण मंच के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश कटारिया पर 2013 में हुए प्राणघातक हमले के मामले में सुनाया गया है। असजद सहित तीन आरोपियों को जेल भेजा गया है, वहीं शाहिद काे जमानत मिल गई है।

अनवर उर्फ अन्नू काे दोषमुक्त कर दिया है। फैसले के दौरान मंगलवार सुबह से कोर्ट परिसर में भारी पुलिस बल तैनात रहा। 29 जुलाई 2013 को शाम 4.45 बजे हिंदू चेतना मंच के तत्कालीन जिला संयोजक राजेश कटारिया बाइक से फोरलेन पर सालाखेड़ी बायपास से इटावा रोड के बीच निकल रहे थे। आरोपी समीर और रिजवान बाइक से पीछा करते हुए आए। समीर बाइक चला रहा था और पीछे बैठे रिजवान ने कटारिया पर दो फायर किए।

एक गोली कटारिया के दाएं हाथ की कोहनी और दूसरी कंधे को छूती हुई निकली। कटारिया ने बाइक की स्पीड बढ़ाई और फोरलेन पर पटवा अभिकरण के पास पहुंचे तो आरोपियों ने फिर दो फायर किए। इसमें से एक गोली खाली निकली और दूसरी उनके सीने को छूती हुई निकली। इसके बाद दोनों भाग निकले। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया। पुलिस ने 22 महीने बाद मई 2015 में आरोपियों को ट्रेस कर गिरफ्तार किया। इसमें षड्यंत्र रचने में आरोपी असजद और शाहिद का भी नाम आया।

आरडीएक्स पकड़ाने के मामले में असजद के घर की तलाशी हुई थी

असजद खान (41) सूफा का सरगना है। सूफा आतंकी संगठनों की स्लीपर सेल है। 30 मार्च 2022 को सूफा से जुड़े तीन कट्टरपंथियों से निंबाहेड़ा (राजस्थान) में 12 किलो आरडीएक्स जब्त होने पर असजद के घर की तलाशी ली गई थी। यह आरडीएक्स जयपुर में सीरियल ब्लॉस्ट के लिए ले जा रहे थे। असजद राष्ट्रीय ओलेमा काउंसिल का प्रदेश महासचिव भी रहा है। यह काउंसिल बाटला हाउस एनकाउंटर में मारे गए आतंकी के लिए हर साल कार्यक्रम आयोजित करती है और उसमें असजद हर साल जाता था।

असजद ने रची थी साजिश

रिजवान ने बयान में बताया था कि असजद ने शाहिद, समीर, अनवर व मुझे अपने घर बुलाकर मीटिंग की और कटारिया को मारने का षड्यंत्र रचा। असजद ने कहा था कि कटारिया हिंदू चेतना मंच के जरिए मुसलमानों का काफी विरोध कर रहा है, इसे मारना है।

बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या कर चुका है रिजवान

रिजवान काे 27 दिसंबर 2014 को बजरंग दल कार्यकर्ता व बस स्टैंड स्थित होटल के संचालक कपिल राठौर व उनके नौकर पुखराज की हत्या का आरोपी रहा है। इसे कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। वह जेल में है।(Dainik Bhaskar se Sabhaar)

Trending