RATLAM

विधानसभा सत्र में विधायक ने पूछे सवाल, स्वास्थ मंत्री बोले- 26 करोड़ की लागत के विकास कार्यों की स्वीकृति दी

Published

on

विधानसभा सत्र में विधायक ने पूछे सवाल, स्वास्थ मंत्री बोले- 26 करोड़ की लागत के विकास कार्यों की स्वीकृति दी

रतलाम। विधानसभा सत्र में विधायक डॉ राजेन्द्र पांडेय  ने कई सवाल पूछे। उनके सवालों का जवाद स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जवाब दिया। प्रभुराम चौधरी ने बताया कि बीते चार वर्षों में जावरा विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए करीब 26 करोड़ रुपए की लागत से भवन व संसाधन की स्वीकृति दी है। महिला अस्पताल, बाल अस्पताल, एक नए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व 16 उपस्वास्थ्य केंद्रों के भवन सहित कई सुविधाएं हैं विधानसभा सत्र में विधायक डॉ राजेन्द्र पांडेय के प्रश्न पर स्वास्थ्य मंत्री डा. प्रभुराम चौधरी ने बताया कि जावरा के सिविल हास्पिटल के आसपास के क्षेत्र का प्रमुख चिकित्सा केंद्र है। यहां एक साल में एक लाख 29 हजार 545 मरीज ओपीडी में इलाज कराने पहुंचे। इस दौरान तीन हजार 401 इमरजेंसी मामले आए। यहां अन्य सुविधाओं के साथ फिजियोथेरेपी की सुविधा भी शुरू कर दी है, आने वाले समय में डायलेसिस सुविधा भी शुरू होने जा रही है, इसलिए दो डायलेसिस मशीन भी यहां स्थापित की है।

डॉ पांडेय के अन्य प्रश्न पर स्वास्थ्य मंत्री चौधरी ने बताया कि चार सालों में जावरा विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं की विस्तार के लिए लगभग 26 करोड़ रुपए की लागत से कई स्वीकृतियां दी है, जिनमें नवीन महिला चिकित्सालय का निर्माण भी है। इसके अलावा सिविल हास्पिटल परिसर में नया बाल अस्पताल, ब्लाक पब्लिक हेल्थ यूनिट, दो संजीवनी क्लिनिक, ग्राम रिंगनोद में नया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपलौदा में, पोषण पुनर्वास केंद्र का निर्माण कराया। इसके अलावा विधानसभा क्षेत्र में 16 स्थानों पर उपस्वास्थ्य केंद्रों के भवन हेल्थ वेलनेस सेंटर के रूप में स्वीकृत किए हैं, जो रोला, मीनाखेड़ा, आंबा, माऊखेड़ी, हसन पालिया, हतनारा, उम्मेदपुरा, शुजापुर, चिपिया, मोरिया, झालवा, पिपल्याजोधा, बहादुरपुर जांगीर, बिनोली, हनुमंतिया और गोंदीशंकर में स्वीकृत हुए हैं।

माही समूह जल प्रदाय योजना को स्वीकृति मिली

विधायक डा. पांडेय के प्रश्न पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने बताया कि जावरा विधानसभा क्षेत्र के लिए माही समूह जल प्रदाय योजना को स्वीकृति दे दी है। 2017 करोड़ रूपये की लागत की इस योजना से जावरा व पिपलौदा विकासखंड़ के 235 ग्रामों को सम्मिलित किया है। पिछले माह स्वीकृत माही समूह जल प्रदाय योजना के क्रियान्वयन में निविदा प्रक्रिया की जा रही है। बीते चार वर्षों में जावरा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक ग्राम को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए जल जीवन मिशन व अन्य नल जल योजनाओं के जरिए लगभग 80 करोड़ रुपए की लागत से 838 कार्यो की स्वीकृति दी है, जो क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि है।(Dainik Nai Duniya se Sabhaar)

Trending