झाबुआ

सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान यातायात विभाग द्वारा विभिन्न वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए…… 250 से अधिक वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए…….

Published

on

झाबुआ – पुलिस अधीक्षक विनीत जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डाबर के नेतृत्व में 31 वा सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान यातायात विभाग ने विभिन्न वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाएं व साथ ही यातायात नियमों की जानकारी भी दी |

31 वा सड़क सुरक्षा सप्ताह के पांचवे दिन यातायात विभाग ने वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाकर जागरूक होने का संदेश दिया | यातायात प्रभारी सूबेदार कोमल मीणा के नेतृत्व में यातायात पुलिस की टीम द्वारा बुधवार सुबह करीब 9 बजे यातायात कार्यालय के बाहर टाटा मैजिक , ऑटो रिक्शा व अन्य वाहनों को रोककर रेडियम की लाल, पीली और सफेद पटिया वाहनों के आगे और पीछे के हिस्से में लगाई |या यूं कहे कि रिफ्लेक्टर लगाए | इसका मुख्य उद्देश्य रात के समय जब वाहनों के आवागमन में लाइट इन रिफ्लेक्टर पर पड़ती है तो वाहनों को आसानी से देखा जा सकता है जिससे दुर्घटना की संभावना नहीं के बराबर हाेती है | इसके बाद यातायात विभाग की टीम ने राणापुर रोड स्थित भंडारी पेट्रोल पंप चौराहे पर पहुंची और वहां पर विभिन्न ट्रैक्टर ,ट्राली ,जेसीबी, टैंकर आदि पर भी रिफ्लेक्टर लगाए |दोपहर बाद यातायात कर्मी उत्कृष्ट रोड पर स्थित ट्रैफिक गार्डन के बाहर विभिन्न वाहनों को रोककर वाहनों के आगे और पीछे हिस्सों में रिफ्लैक्टर लगाकर , यातायात नियमों की जानकारी दी | यातायात विभाग द्वारा करीब 250 से अधिक वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाने की कार्रवाई की गई |इस संपूर्ण कार्रवाई में यातायात प्रभारी सूबेदार कोमल मीणा के अलावा एएसआई लोकेंद्र खेड़े, आरक्षक दीपक पटेल , केदार, . संतोष चौहान आदि का सराहनीय सहयोग रहा |

Trending