सडक़ पर स्वास्थ्यकर्मी, व्यवस्थाएं चरमराई विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार से हड़ताल पर उतरे हुए हैं नर्सिंग आफिसर और नर्सिंग स्टाफ
रतलाम. स्वाथ्य कर्मचारियों की मांगों को लेकर आंदोलन पर उतरे हुए हैं तो इससे स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित होने लगी है। अस्पताल हो या मेडिकल कॉलेज दोनों ही जगह नर्सिंग स्टॉफ हड़ताल करके सड़क़ पर बैठे हुए हैं और अस्पताल में व्यवस्थाएं बिगड़ गई है।
नर्सिंग स्टॉफ की विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार से शुरू हुई प्रदेश व्यापी नर्सिंग स्टाफ की हड़ताल दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रही। जिला अस्पताल के साथ ही मेडिकल कॉलेज में भी नर्सिंग स्टॉफ हड़ताल पर रहा और कोई काम नहीं किया। इस दौरान नर्सिंग स्टॉफ ने अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी की। जिला अस्पताल के नर्सिंग स्टॉफ ने रैली निकालकर सरकार के प्रति विरोध भी जताया। ये हैं इनकी मांगे
– नर्सिंग ऑफीसर की ग्रेड पे बढ़ाई जाए।
– रात्रिकालीन आकस्मिक भत्ता दिया जाए।
– नर्सिंग स्टाफ के 2018 के नियम में बदलाव कर एसोसिएशन के सुझावों को लें।
– नर्सिंग स्टूटेंड के स्टायपेड में वृद्धि की जाए।(Dainik PATRIKA se Sabhaar)