झाबुआ – कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा द्वारा विकासखण्ड पेटलावद के जय अंबे SHG समूह के जुडी ममता पति जगदीश अमलीयार से मिली एवं ममता के द्वारा चलाये जा रहे नर्सरी संचालन का निरिक्षण किया , ममता पिछले 2 साल से नर्सरी संचालन कर रही है , कलेक्टर सुश्री हुड्डा ने इस वर्ष ममता के द्वारा तैयार किए गए ढाई लाख टमाटर एवं मिर्च के पौधो को देखा , ममता ने बताया कि वे एक पौधा 1.60 पैसे में बेचती है। जिससे उन्हें कुल 1.25 लाख रुपए का लाभ प्राप्त होता है , इसके साथ कलेक्टर ने ममता के द्वारा लगाई गई दाल मील भी देखी, ममता ने बताया दाल बेचने से 20 से 25 हजार की आमदनी हो जाती है। कलेक्टर सुश्री हुड्डा ने ममता के द्वारा संचालित नर्सरी की प्रशंसा की एवं आगे भी इसी प्रकार से व्यापार करने हेतु प्रोत्साहित किया ।