RATLAM

विधानसभा के प्रत्येक बूथ पर 51 प्रतिशत वोट प्राप्त करने का लक्ष्य निर्धारित करें – जामवाल——– क्षेत्रीय संगठन महामंत्री ने कहा कार्यकर्ता विपक्ष के झूठ और भ्रम की राजनीति को जनता के सामने बेनकाब करें खरगोन, कसरावद, भगवानपुरा और भीकनगांव विधानसभा क्षेत्र की चुनाव संचालन समिति की बैठक संपन्न

Published

on

विधानसभा के प्रत्येक बूथ पर 51 प्रतिशत वोट प्राप्त करने का लक्ष्य निर्धारित करें – जामवाल
क्षेत्रीय संगठन महामंत्री ने कहा कार्यकर्ता विपक्ष के झूठ और भ्रम की राजनीति को जनता के सामने बेनकाब करें
खरगोन, कसरावद, भगवानपुरा और भीकनगांव विधानसभा क्षेत्र की चुनाव संचालन समिति की बैठक संपन्न

खरगोन। आगामी विधानसभा व लोकसभा चुनाव की दृष्टि से भाजपा के शक्ति केंद्र तथा बूथ व पन्ना समितियों को गतिशील बनाने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी विधानसभा संचालन और समन्वय समिति की है। समन्वय समिति के सदस्य आपस में तालमेल व संवाद कायम कर सकारात्मक सोच व पारिवारिक भाव से काम करें। आगामी बैठक में विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक बूथ पर 51 प्रतिशत वोट प्राप्त करने का लक्ष्य निर्धारित करें। आगामी चुनाव हमें पूरी ताकत के साथ 200 पार के विजय लक्ष्य को प्राप्त करना है। यह बात भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री श्री अजय जामवाल ने बुधवार को खरगोन के नर्मदा तट खलटांका स्थित नमाडस रिसोर्ट में खरगोन, कसरावद, भगवानपुरा और भीकनगांव विधानसभा की चुनाव संचालन व समन्वय समिति की बैठक को संबोधित करते हुए कही।

भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री श्री अजय जामवाल बुधवार को खरगोन प्रवास पर थे। श्री जामवाल ने खरगोन जिले की कसरावद, भगवानपुरा, भीकनगांव और खरगोन विधानसभा क्षेत्र की अलग-अलग बैठकों का मार्गदर्शन किया। बैठक में इंदौर संभाग प्रभारी श्री राघवेंद्र गौतम, सह प्रभारी श्री तेजबहादुर सिंह, खरगोन सांसद श्री गजेंद्रसिंह पटेल, जिला प्रभारी श्री राजीव यादव, जिलाध्यक्ष श्री राजेंद्रसिंह राठौर, विधानसभा प्रभारी, संयोजक सहित विधानसभा क्षेत्र संचालन समिति के सदस्य उपस्थित थे।
देश और प्रदेश की जनता भाजपा के साथ
श्री अजय जामवाल ने कहा कि देश एवं प्रदेश में विपक्ष झूठ और भ्रम की राजनीति कर जनता को भ्रमित करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन देश और प्रदेश की जनता भारतीय जनता पार्टी के साथ है। भारतीय जनता पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता विपक्ष के हर झूठ और भ्रम को बेनकाब करें। आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव में प्रत्येक बूथ पर 51 प्रतिशत वोट पाना हमारा प्रमुख लक्ष्य है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के बीते 9 वर्ष सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित रहे है। देश की अर्थव्यवस्था सुदृढ़ हुई है और नीतियों से गरीबों के जीवन में उल्लेखनीय बदलाव आया है। हमारी सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास का संकल्प लेकर हर क्षेत्र, हर समाज, हर वर्ग के लिए भरपूर कार्य कर रही है। हमें केंद्र व प्रदेश सरकार की अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाकर लाभ दिलाना और हितग्राहियों को पार्टी से जोड़ने का काम करना है।
बूथ के 22 करणीय कार्य पर कार्य करें
क्षेत्रीय संगठन महामंत्री श्री जामवाल ने कहा कि मध्यप्रदेश के कार्यकर्त्ता संगठन रचना और कार्य विस्तारीकरण की दृष्टि से प्रशिक्षित है, क्योंकि उन्हें यहाँ कुशाभाऊ ठाकरे जी जैसे संगठन मनीषियों से यह परम्परा विरासत में मिली है। बूथ सशक्तिकरण अभियान की सफलता इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है। प्रत्येक कार्यकर्ता के पास कोई न कोई जिम्मेदारी हो यह सुनिश्चित करें। श्री जामवाल ने कहा कि शक्ति केन्द्र व बूथ सशक्तीकरण के तहत बूथ कार्यकारिणी का सत्यापन, 22 करणीय कार्य और बूथ की बैठकें आयोजित करना है। शक्ति केंद्र एवं बूथ की टोली के साथ निरंतर बैठक करनी है। बूथ की सूची का सत्यापन करने के साथ ही बूथ समिति में हर समाज का प्रतिनिधित्व हो इस बात का विशेष ध्यान रखें।

नमामि नर्मदे विभाग के 13 जिलों के जिला संयोजक एवं सह संयोजक घोषित

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा की सहमति से नमामि नर्मदे विभाग के प्रदेश संयोजक श्री कमल राजपाल ने 13 जिलों के जिला संयोजक एवं एक सह संयोजक की घोषणा की है।
श्री नरेन्द्र सिंह रावत ग्वालियर ग्रामीण जिला संयोजक, श्री जयदेव सिंह बुन्देला छतरपुर जिला संयोजक, श्री शिवप्रकाश द्विवेदी उमरिया जिला संयोजक, श्री हरदीप सिंह लब्बू भोपाल नगर जिला संयोजक, डॉ. अमित ठाकुर विदिशा जिला संयोजक एवं श्री रोहित रघुवंशी को जिला सह संयोजक घोषित किया है। इसी प्रकार श्री जीतू चौधरी इंदौर नगर जिला संयोजक, श्री संजय पगारे धार जिला संयोजक, श्री हेमंत व्यास उज्जैन नगर जिला संयोजक, श्री विष्णु सोनी मंदसौर जिला संयोजक, श्री हिमांशु अग्रवाल शिवपुरी जिला संयोजक, श्री मनोज मधुकर बुचुरकुंडे बालाघाट जिला संयोजक, श्री उदय सिंह चौहान इंदौर ग्रामीण जिला संयोजक एवं श्री जगदीश नारायण द्विवेदी उज्जैन ग्रामीण जिला संयोजक की घोषणा की है।

Trending