रतलाम। जिले के समीपस्थ ग्राम रणायरा में टैक्सी नामक श्वान भी इंटरटेनमेंट से कम नहीं है। यह ग्रामीणों का चहेता तो है ही, धार्मिक यात्राओं का भी शौकिन है। गत दिवस 50 किमी पैदल पशुपतिनाथ की यात्रा पैदल कर दर्शन कर गांव वालों के साथ पुन: आ गया। इसके कुछ और भी खास किस्से है, जो ग्रामीणों को अचरज में डालतेसावन मास चल रहा है, हर तरफ बाबा भोलेनाथ के जयकारे गूंज रहे हैं। कोई भक्त कावड़ लेकर बाबा को रिझाने पैदल जा रहे हैं तो कोई वाहनों से शिवालय पहुंच रहे हैं, रणायरा में ऐसा ही एक भक्त टैक्सी नामक भी श्वान है, जो इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। जब टैक्सी 50 किमी पशुपतिनाथ मंदसौर पैदल यात्रा में ग्रामीणों के साथ शामिल हुआ दर्शन किए, श्वान की भक्ति देख ग्रामीण भी अचरज में है। नहीं खाता ठंडी रोटी
यह पालतु नहीं होने के बावजूद लेकिन 7-8 घरों में ऐसा घुलमिल गया कि टैक्सी को हर घर से सुबह-शाम गर्म रोटी दी जाती है, क्योंकि ठंडी खाता नहीं है। साफ-सफाई का भी पूरा ध्यान रखता है। गांव से जब भी कोई धार्मिक पैदल यात्रा का आयोजन होता है, उसमें टैक्सी शामिल होकर देव दर्शन करता है।
टैक्सी भी थककर सौ गया
ऐसा ही कुछ दिन पूर्व हुआ, जब टैक्सी 50 किमी पशुपतिनाथ मंदसौर पैदल यात्रा में ग्रामीणों के साथ शामिल हुआ दर्शन किए, श्वान की भक्ति देख ग्रामीण भी अचरज में है। दर्शन के बाद जब सब पैदल यात्री थक हारकर वाहन में आकर बैठे, टैक्सी भी थककर सौ गया, उसे वाहन में बैठाकर रणायरा लाया गया। टैक्सी ने इसके पूर्व भी स्वर्ण कलश स्थापना के दौरान गांव से निकली पैदल भक्तों की ध्वज यात्रा में शामिल होकर प्रसिद्ध होरी हनुमान धाम पहुंचा था। पहाड़ी पर लगने वाले नवरात्र मेंले में पांचों दिन वहीं रहा।(Dainik Nai Duniya se Sabhaar)