आगर / मालवा – नवागत जिलाधीश श्री राघवेंद्र सिंह ने पदभार ग्रहण करने के पश्चात ली अधिकारियों की परिचयात्मक बैठक , जनहित मुद्दों पर तत्काल कार्य करने के निर्देश ।
आगर / मालवा – नवागत कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने जिला कलेक्टर आगर-मालवा का पदभार ग्रहण करने के उपरान्त कलेक्टर सभाकक्ष में जिला अधिकारियों की परिचयात्मक बैठक लेकर परिचय प्राप्त किया तथा जिले में शासकीय योजनाओं में प्रगति के बारे में जानकारी ली , बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि सभी अधिकारी एक टीम के रूप में समन्वय से कार्य करें, लोकहित के मुद्दों पर तत्काल कार्यवाही करें, सीएम हेल्पलाईन पर दर्ज होने वाली शिकायतों को प्राथमिकता देकर उनका निपटारा करें। उन्होंने कहा कि जिन विभागों की योजनाओं में प्रदेश स्तर पर रैकिंग होती है, उनमें समय पर काम पूरा कर जानकारी संबंधित पोर्टल पर दर्ज करें । शासकीय पत्र एवं डीओ लेटर का जवाब तत्काल भेजें। उन्होंने साझा चूल्हा, निर्वाचन गतिविधि, छात्रावासो में प्रवेश, स्वयं सहायता समूह, सौर ऊर्जा, मुख्यमंत्री भू-अधिकार आवासीय योजना, एक जिला एक उत्पाद आदि की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिए , इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्रीमती हरसिमरनप्रीत कौर, एसडीएम श्री सत्येन्द्र सिंह बैरवा, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती मनीषा कौल, डिप्टी कलेक्टर श्री सर्वेश यादव व जिला अधिकारी उपस्थित रहे ।